मुंगेली /मुगेली जिले के लोरमी तहसील की एसडीएम रुचि शर्मा को कलेक्टर ने कार्रवाई करते हुए उन्हें हटा दिया है, रुचि शर्मा की जगह नवीन कुमार भगत को लोरमी के एसडीएम पद की कमान सौंपी गई है, एडीएम राजेश नशीने की जांच रिपोर्ट के बाद जिला दण्डाधिकारी और कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे ने आरोपी एसडीएम रुचि शर्मा के खिलाफ यह कार्रवाई की है, आपको बता दें कि शनिवार को लोरमी तहसील के डिंडोल गांव के रहने वाले भूतपूर्व सैनिक गोविंद राम साहू ने होम आइसोलेशन के दौरान मारपीट और दुर्व्यवहार करने का लोरमी एसडीएम रुचि पर आरोप लगा था. शिकायत और मामले की खबर आने के बाद जिला दण्डाधिकारी डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे ने एडीएम राजेश नशीने को जांच का आदेश दिया था |
हटाई गई लोरमी एसडीएम रुचि शर्मा -पूर्व सैनिक ने लगाया था मारपीट का आरोप
• Repoter Pooja Verma