जगदलपुर मेकाज में अब आधुनिक रोबो मशीन नापेगी कोरोना मरीजों का टेम्परेचर और पल्स 


 जगदलपुर /कोरोना संक्रमण मरीजों का उपचार करते हुए अब डॉक्टर स्वयं संक्रमित हो रहे है इसके बचाव के लिए जगदलपुर मेडिकल कॉलेज जगदलपुर ने एक अनोखी व्यवस्था ईजाद की है,,, जी हां,  वो है आधुनिक रोमेट कंट्रोलर गाड़ी जो दिखती तो बच्चों की गाड़ी के समान है परन्तु वह कार्य करती है एक नर्स की भांति जिसमे मरीजों के तापमान,ऑक्सीजन  से लेकर,उनकी दवाई, भोजन इत्यादि की समस्त सुविधा उपलब्ध कराएगी ,  यही नही यह मरीजों से बात चीत सहित उन्हें गीत संगीत  का आनंद भी देगी हालांकि अभी इसे रोबो नर्स का नाम दिया गया है यदि यह प्रयोग सफल रहा तो इसे प्रदेश के अन्य अस्पतालों में भी उपयोग किया जा सकता है  इस रोबो नर्स को वार्ड के बाहर रहते हुए डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ रिमोट से संचालित करेंगे।  रोबो नर्स में लगा मोबाइल कोरोना मरीजों की पल्स और टेम्परेचर के साथ आक्सीजन लेवल भी स्वतः ले लेगा,  साथ ही उनकी दवाएं और भोजन भी उन तक पहुचाने के साथ उनके मनोरंजन के लिए गीत संगीत एवम उत्साहवर्धन के लिए  प्रेरक प्रसंग भी सुनाएगी । जिसकी वजह से डॉक्टर्स और स्वास्थ्य कर्मियों को अति आवश्यक होने पर ही मरीज के पास जाना पड़ेगा  कोरोना की जंग में मदद करने वाली ये रोबो नर्स शहर के ओसवाल जैन समाज और व्यवसायी बन्धन दास ने मेकाज को उपलब्ध कराई हैं । अपने तरह की यह पहली रोबो नर्स है जो मेकाज को सुपुर्द की गई है ।दरअसल कोरोना पीड़ितों के सम्पर्क में डॉक्टर्स और स्वास्थ्य कर्मी सीधे आते रहते हैं , जिसके चलते उनके स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है इससे बचाव के लिए यह आधुनिक रोबो मशीन से कार्य लिया जा रहा है फिर चाहे मरीजों के इलाज की बात हो या दवा एवम भोजन देने की।  ऐसे में उनके संक्रमित होने की पूरी संभावना रहती है । अब ये काम रोबो नर्स करेगी । जिससे इन कोरोना वारियर्स को संक्रमण से बचाने में यह काफी कारगर सिद्ध होगी । इस रोबो मशीन को बनाने में डॉक्टर प्रदीप पांडेय के गाइडेंस में रेनबो इंटरप्राइजेस के बंटी ने मुख्य भूमिका निभाई है