*मां* तेरी यादों से महके सब सांझ सकारें बांध लिये।
हमने फूल खिलाने वाले मौसम सारे बांध लिये।
तुम्हे बसा कर इस दिल में हमको यूँ महसूस हुआ।
हमने अपने आलिंगन में चाँद सितारे बांध लिये।।
*मां* के लिए जितना भी बयान किया जाए उतना ही कम है हर व्यक्ति की कामयाबी के पीछे मां के सिखाएं हुए संस्कार होते हैं मां अल्लाह का भेजा हुआ सबसे खूबसूरत तोहफा है मैं अपने शब्दों में दुनिया की तमाम माओं से कहती हूं आप सब मेरी नजर में नोबेल मदर्स हो क्या हुआ जो आप मशहूर नहीं हो आप अपने बच्चों में तो उदाहरण हो आपके हाथ का लजीज खाना ही स्वर्ण पदक है आपकी वह मिश्री लोरियां किसी गोल्ड मेडल से कम तो नहीं मेरे अंदर कोई बुराई है तो उसकी जिम्मेदार में हूं अगर मेरे अंदर कोई अच्छाई है तो उसकी जिम्मेदार मां है गुलशन का हर फूल मेरी मां की तरह है मुस्कुराहट मेरी मां की तरह है हर खूबसूरत रंग मेरी मां की तरह है सबसे क्यूट मां है ए खुदा तेरी रहमत बरकत के सदके तेरी सबसे बड़ी रहमत मां है सबसे बड़ी बरकत मां है वह घर आंगन सुना है जिसमें मां का वजूद ना हो मां कितना प्यारा शब्द है लेते ही सारे दुख दर्द परेशानी खत्म हो जाते हैं मां इस शब्द में ही ममता भरी है क्या बताऊं मां की शान कितनी बड़ी है मां एक मीठे रिश्ते का प्रतीक है मदर्स डे पर हर बच्चा अपनी मां के लिए खूबसूरत कविता या तस्वीर या कुछ भी अच्छा करता है मेरा उन सभी बच्चों से कहना है मां कोई एक दिन की इज्जत प्यार की हकदार नहीं है मां तो मां है सदाबहार है हर बच्चे की सीक्रेट सुपरस्टार मां ही है मां ही वह बुनियाद है जिस पर आईएएस पीसीएस व अन्य छतें पड़ती है मां घर की चौतरफा पक्की से भी पक्की नीव है इस पर विश्व भर में करोड़ों बिल्डिंग्स खड़ी हैं और विश्व को चला रही है मैं अपनी मां की आंखों में देखती हूं तो यह महसूस होता है यहीं दुनिया का सबसे शुद्ध प्यार है मां हर रोल अदा कर सकती है लेकिन मां का रोल कोई अदा नहीं कर सकता मां अपने रोल में रियल एक्टर है मां गुलशन में खिला हुआ वह फूल है जो मुरझाए हुए भी सारे गुलशन को अपनी खुशबू से महकाए रखती है मैंने अक्सर ऐसी मां भी देखी हैं जो अनगिनत बलिदान देकर भी अपनी बेटी को दुनिया पर लाती है खुद लुटती, पीटती, घुटती है फिर भी सब के बारे में गंभीरता से सोचती रहती हैं मां आपकी क्षमता को लिख पाना मेरे बस की बात नहीं आप अनमोल है एवरग्रीन है एक्सीलेंट है ब्रिलियंट है और इन सबसे ज्यादा सबसे अफजल है इसीलिए मां के प्यार का कर्ज कभी चुकाया नहीं जा सकता मां के बलिदान के आगे हम चाहे कुछ भी कर ले वह सब कम हैं हमें इस दुनिया में लाने वाली और हमें इंसान बनाने वाली इस मां के लिए वैसे तो किसी विशेष दिन की जरूरत ही नहीं लेकिन जहां हम इतने दिन मनाते हैं वही हमें मदर्स डे यानी मई के दूसरे सप्ताह में हमें अपनी भावनाओं के प्रति मां को खुलकर प्यार करने और उनको प्यारे तोहफे देने का मौका देता है इस बार का मदर्स डे हम 10 मई को मना रहे हैं दोस्तों मां को सम्मान देने वाले इस दिन की शुरुआत अमेरिका से हुई है अमेरिका की एक लेडी जिनका नाम एदमविस्ट एना जारविस था वह अपनी मां से बहुत प्यार करती थी उन्होंने कभी शादी नहीं की और ना कोई बच्चा था मां की मौत होने के बाद प्यार जताने के लिए उन्होंने इस दिन की शुरुआत कि आज हम सब मदर्स डे मनाते हैं पहले मदर्स डे का चलन बड़े-बड़े शहरों में था लेकिन अब यह छोटे से छोटे गांव में भी मनाया जाने लगा है विश्व में मदर्स डे को कई डेट्स में मनाया जाता है लेकिन हम हिंदुस्तानी मदर्स डे को मई महीने के दूसरे रविवार को ही मदर्स डे मनाते हैं वेरी वेरी वेरी थैंक यू ऑल मदर्स हम बच्चों को दुनिया पर लाने के लिए भारत लोक डाउन है इसलिए केक घर पर बनाएं हैप्पी मदर्स डे मनाएं
अंजुम कादरी
इंडियन गवर्नमेंट वॉलिंटियर कोविड-19
सितारगंज उधम सिंह नगर उत्तराखंड