कोरोना संक्रमण के लॉक डाउन की इस विषम परिस्थिति में जरूरतमंदों के मदद के लिए डॉक्टर ममता साहू ने बढ़ाए हाथ


कोरोना संक्रमण के लॉक डाउन की इस विषम परिस्थिति में जरूरतमंदों के मदद के लिए डॉक्टर ममता साहू ने बढ़ाए हाथ


रायपुर / कोरोना संक्रमण मे लॉक डाउन की विकट परिस्थिति में साहू समाज के लोग जरूरतमंदों के लिए बढ़-चढ़कर मदद कर रहे हैं अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉक्टर ममता साहू ने भी लगातार लोगों की मदद कर रही हैं  डॉक्टर ममता साहू द्वारा  पीएम  रिलीफ फंड में  सहायता राशि डोनेट  के पश्चात आज रामनगर परिक्षेत्र साहू समाज को  जरूरतमंद लोगों को भोजन  की व्यवस्था के लिए सहयोग के रूप में 100 किलो चावल के साथ टिकरापारा परीक्षेत्र साहू समाज को भी 50 किलो चावल प्रदान किया गया वही डॉ ममता साहू, पार्षद श्री भोलाराम साहू,गोपी साहू ,शकुन साहू  ने  राशन किट वितरण किया।