कोरोना वायरस के खतरे के बीच निर्बाध बिजली पहुंचाने समर्पित विद्युत कर्मी किसी भी जंग से लड़ने के लिए बिजली अति आवश्यक : ईडी संजय पटेल


दुर्ग, 15 मई 2020 / कोरोना के संकट काल में जब लोगों को घर से बाहर निकलने में भय लग रहा है, ऐसे में बिजली विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मैदान में मुस्तैदी से अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। एक तरफ कोरोना का डर है तो दूसरी ओर धूप और बारिष काम में व्यवधान डाल रहे है। उपभोक्ताओं के जीवन की रोषनी बनाए रखने बिजलीकर्मी जान जोखिम में डाल कर 24 घंटे हर दिन मैदान में डटे हुए हैं। उन्हें यह राश्ट्र सेवा का अनूठा मौका प्रतीत हो रहा है।
छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड दुर्ग क्षेत्र की जिम्मेदारी संभाल रहे कार्यपालक निदेशक श्री संजय पटेल दुर्ग क्षेत्र के अंतर्गत दुर्ग, बालोद एवं बेमेतरा जिले सहित आठ विभागीय संभागों की कमान संभालते हुए पूरे क्षेत्र की लगातार माॅनिटरिंग कर रहे हैं। श्री पटेल कहते हैं कि बिजली विभाग का कार्य पहले से ही बहुत चुनौतीपूर्ण है और इस वैष्विक महामारी के दौर में विभाग की जिम्मेदारियां ज्यादा बढ़ गई है।
फील्ड में तैनात लोगों के लिए सुरक्षा तय करना, आने वाले समय की अनिश्चितता होते हुए भी कार्यों की प्लानिंग करना, फाल्ट आने पर सुधारने के लिए प्लान करना, कोरोना संक्रमित क्षेत्रों में जाकर कार्य करना बहुत चुनौतीपूर्ण है। परंतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कर्तव्यनिश्ठा एवं टीम भावना की वजह से सारे कार्य सुगमता से हो रहे हैं। श्री पटेल कहते हैं कि कोरोना महामारी की लड़ाई लड़ने के लिए बिजली अति आवश्यक है, इसलिए जिम्मेदारियां और बढ़ गई है। हमें पहले से ज्यादा जागरुकता से अपने कार्य को संभालना पड़ रहा है।



  रिसाली जोन की कनिश्ठ अभियंता श्रीमती मोनिका नायर कहती हैं कि मुझे खुशी है कि इस संकट के दौर में भी हमें अपने देश के प्रति जिम्मेदारी एवं निषठा का परिचय देने का अवसर प्राप्त हुआ। इस दौरान फील्ड में सभी अधिकारी एवं कर्मचारी विद्युत व्यवस्था निरंतर बनाये रखने के लिए पहले से ज्यादा तत्पर नजर आये, सभी में एक टीम वर्क का जज्बा दिखा। हमें परिवार के साथ अपने कार्य क्षेत्र की जिम्मेदारी पूर्ण निश्ठा से निभाने का अवसर मिला। ये अनुभव हमें आजीवन याद रहेगा।



रिसाली जोन में पदस्थ सहायक अभियंता श्री आर.के.दानी कहते हैं कि लाॅक डाउन के दौरान लोगों के घरों में रहने के कारण अनवरत बिजली प्रदाय चुनौती और प्राथमिकता दोनों थी। लाॅकडाउन की अवधि मे तकरीबन 1980 उपभोक्ताओं द्वारा शिकायतें प्राप्त हुई, जिनका जल्द से जल्द निराकरण किया गया।
उन्होंने कहा कि मैदानी कर्मचारी असली कोरोना वारियर्स हैं, जिनके पूर्ण सहयोग से ही मैं अपने दायित्वों का निर्वहण कर पा रहा हूं।



  वैशाली नगर जोन में सहायक अभियंता पद की जिम्मेदारी संभाल रही श्रीमती अनिता रोही कहती हैं कि जोन इंचार्ज होने के नाते मुझे बिजली व्यवस्था के अलावा मेरे समस्त स्टाफ के स्वास्थय की भी चिंता है, परंतु मेरे सभी कर्मचारी एवं कनिष्ठ अभियंता इस कठिन समय में पूरी लगन से अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं।



  बोरसी जोन में पदस्थ परिचारक श्रेणी-दो श्री पी नागेष्वर राव ने बताया कि हमारे कार्य में चुनौती बढ़ गई है। अब सुरक्षा उपकरणों के साथ-साथ फिजिकल डिस्टेंस, मास्क और सैनेटाइजर और जुड़ गए। डाॅक्टर और पुलिस की तरह हमारा काम भी बहुत जवाबदारी का है। इस दौरान अधिकारियों का भी बहुत सहयोगमिला।



        कुम्हारी सबडिविजन में सहायक अभियंता पद की जिम्मेदारी संभाल रहे। श्री ए.के.बनर्जी का कहना है कि इस दौरान कुम्हारी के कंटेनमेंट जोन में भी फाॅल्ट सुधारने के लिए जाना पड़ा, परंतु कोई परेषानी नहीं हुई क्योंकि बिजली विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी पहले से ही हर परिस्थिति में कार्य करने के लिए मानसिक तौर पर तैयार रहते हैं।
  सभी इस बात पर एकमत हैं कि फिजिकल डिस्टेंस बनाकर, सुरक्षा उपकरणों के साथ-साथ सैनेटाइजर एवं मास्क का उपयोग करते हुए कार्य करने का अनुभव जीवन भर याद रहेगा। अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कहा कि उपभोक्ताओं की सेवा के लिए कंपनी सदा ही समर्पित है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आमजनों को भी सहयोग करना चाहिए जिससे वे संकट की घड़ी में सुरक्षित तरीके से बेहतर सेवा देने में कामयाब हो सके।