पाटन विधानसभा क्षेत्र में विद्युतीय विकास कार्यों के लिए 63 लाख 70 हजार की राशि स्वीकृत



दुर्ग, 06 मई 2020 / छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूषन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के संचारण संधारण संभाग भिलाई के अंतर्गत स्थित पाटन विधानसभा क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सुदृढ़ करने हेतु 63 लाख 70 हजार रुपए की राषि स्वीकृत की गई है। मुख्यतः इससे पाटन विधानसभा क्षेत्र के नौ ग्रामों में लगे वितरण ट्रांसफार्मरों की क्षमतावृद्धि की जाएगी। इसके अलावा नौ ग्रामों में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा व 05 बस्तियों में सिंगल फेस लाइनों को थ्री फेस में परिवर्तित करने का कार्य किया जाएगा।
  दुर्ग क्षेत्र के कार्यपालक निदेषक श्री संजय पटेल ने बताया कि पाटन विधानसभा क्षेत्र के 142 गांवों मेें 43 नग 11 के.व्ही. फीडरों के अंतिम छोर में लगे ट्रांसफार्मर व ट्रांसफार्मरों से गई एलटी लाईन में स्थित अंतिम छोर के उपभोक्ताओं के वोल्टेज का मापन किया गया एवं जिन स्थानों पर लो वोल्टेज की समस्या पाई गई या जिन ट्रांसफार्मरों पर लोड अधिक होना पाया गया उनकेे स्थाई निदान हेतु 25 नग कार्यों की स्वीकृति की गई है। उन्होंने बताया कि इन कार्यों में कुल व्यय होने वाली राषि 63 लाख 70 हजार रुपए है। दुर्ग वृत्त के अधीक्षण अभियंता श्री व्ही.आर.मौर्या ने बताया कि स्वीकृति उपरांत कार्यादेष जारी किये गए हैं एवं टेंडर प्रक्रिया चालू है। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यों को यथासंभव जुलाई माह के अंत तक पूर्ण कर लिये जाने का लक्ष्य है।