लगभग 67 घरेलू उपभोक्ताओं एवं 28 पंप कनेक्शनों को लो वोल्टेज व अन्य विद्युत समस्याओं से मिलेगी राहत
दुर्ग, 12 मई 2020 / विद्युत कंपनी ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु समर्पित होकर विभिन्न योजनाओं के तहत लगतार कार्य रही है। इसी तारतम्य में पाटन ब्लाॅक के अंतर्गत ग्राम फुण्डा एवं
देवादा के आसपास 1.7 किलोमीटर के परिक्षेत्र में 18 लाख 42 हजार रुपए की
लागत से फीडर सेपरेषन का कार्य किया गया। इस कार्य के तहत 63 के.व्ही.ए के पाॅच नये वितरण ट्रांसफार्मर ऊर्जीकृत किये गये।
छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक श्री संजय पटेल ने कहा कि विभाग द्वारा लो-वोल्टेज वाले क्षेत्रों को चिन्हांकित कर वहां के तकनीकी समस्याओं को दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है जिससे इन क्षेत्रों को गुणवत्तापूर्ण बिजली की आपूर्ति हो रही है। दुर्ग विद्युत क्षेत्र के कार्यपालन अभियंता (प्रोजेक्ट) श्री हेमंत ठाकुर ने बताया कि 18 लाख 42 हजार रुपए़की लागत से 13 उपभोक्ताओं की सप्लाई पंप फीडर से बस्ती फीडर में शिफ्ट किया गया, जिससे 67 घरेलू कनेक्शन एवं 28 पंप कनेक्षन वाले उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। किसानों एवं घरेलु उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज की समस्या से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सतत विद्युत आपूर्ति के लिए ट्रांसफार्मरों को ऊर्जीकृत किया जा रहा है।