रायपुर/ बिलासपुर सुरही रेंज के निवासखार गांव में सन्देह के आधार पर गिरफ्तार करने गई वन कर्मियों की टीम पर जिसमे रेंजर सहित डिप्टी रेंजर तथा लभगभ बारह सहकर्मियों की स्थानीय ग्रामीणों ने बेदम पिटाई कर दी जिसमे बुरी तरह घायल हुए रेंजर तथा डिप्टी रेंजर को अंदरूनी चोटे आई है जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए बिलासपुर स्थित एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है मिली जानकारी के अनुसार सुरही रेंज में अचानकमार टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बाघों की गणना हेतु कैमरे लगाए गए थे जिसमें आए दिन होने वाले अवैध शिकार के चलते कुछ सन्देहास्पद व्यक्तियों की तस्वीर मय असलाह के कैद हो गई हथियार पारंपरिक तीर धनुष बताए गए है यही नही लगाए गए कैमरे की चोरी भी होना बताया गया जिसकी प्राथमिक रिपोर्ट संबंधित थाने में कर दी गई थी । इसकी पड़ताल पुलिस कर्मियों सहित वन विभाग का मैदानी अमला द्वारा भी किया जा रहा था जब शिकारियों की भनक निवासखार गांव में निवासरत कुछ ग्रामीणों की मिलती जुलती तस्वीर सामने आई तब रेंजर संदीप सिंह डिप्टी रेंजर अमर सिंह यादव दलबल के साथ गांव पहुंचे तथा पूछताछ के लिए कुछ संदेहियों को गाड़ी में बैठाकर रेंज ऑफिस सूरही के लिए निकल ही रहे थे तब गांव के लोग वहां पहुंच कर संदेहियों को छोड़ने की मांग करने लगे वहां उपस्थित प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार रेंजर संदीप सिंह अपने बात पर अड़े रहे जिसके चलते माहौल तनाव पूर्ण हो गया तथा गिरफ्तार करने पहुंचे टीम पर गांव वालों ने हमला कर दिया उक्त सहसा हुए हमले में रेंजर संदीप सिंह डिप्टी रेंजर अमर सिंह यादव सहित फॉरेस्ट गार्ड बसंत मानिकपुरी को अंदरूनी चोटे पहुंची तथा रेंजर भी सहसा हुए हमले में अचेत हो गए फिलहाल घटना स्थल पर अधिकारियों के पहुंचने पर किसी तरह घायलों को बिलासपुर के निजी हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया जहां उनकी स्थित स्थिर बनी हुई है मामला शनिवार का बताया गया है तथा इसकी रिपोर्ट संबंधित थाने को दे दी गई है जिसकी पड़ताल जारी है।
संदेही शिकारियों को गिरफ्तार करने पहुंचे वन कर्मियों पर ग्रामीणों का हमला रेंजर डिप्टी रेंजर घायल