रायपुर / रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर और रायपुर पश्चिम से विधायक विकास उपाध्याय द्वारा भारत माता चौक स्थित पानी टंकी से जलापूर्ति के कार्य का शुभारंभ किया गया है। इस जलापूर्ति कार्य से अभी प्रथम चरण मे 1000 नल कनेक्शन लाभान्वित होंगे और दुसरे चरण मे अन्य 6000 कनेक्शन को लाभ मिलने की सम्भावना है।
शुभारंभ: महापौर एजाज ढेबर और विधायक विकास उपाध्याय ने किया जलापूर्ति कार्य का
• Repoter Pooja Verma