यह अफसर आपसी तालमेल से करना चाहते हैं कार्य लेकिन....


के.एस.ठाकुर 
बिलासपुर नगर संवाददाता , डिसेंट रायपुर 


बिलासपुर/ छत्तीसगढ़ के पंचायत मंत्री टी.एस.सिंहदेव के साथ ही विभाग के प्रमुख सचिव गौराव द्विवेदी को जानकर अत्यंत खुशी होगा कि उनके विभाग में एक ऐसा अफसर हैं जो आपसी तालमेल से सरकारी कार्यों को करना चाहते हैं परंतु जनपद पंचायत के पदाधिकारियों द्वारा इनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है । जिस निर्वाचित सरपंच- सचिव अपने कार्य को भी करने में व्यवहारिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। 
बिलासपुर जिले के जनपद पंचायत बिल्हा बीते कुछ दिनों से राजनीति का अखाड़ा बन चुका हैं ।यहां पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी के रुप में बी.आर. वर्मा पदस्थ हैं जो  राज्य के कांग्रेस एवं केंद्र के बीजेपी सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर पर लाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं और पंचायतों में चल रहे विकास निर्माण कार्यों का कड़के सुबह से निरीक्षण करने पहुंच जा रहे हैं। जिस पर बिल्हा के सरपंचों का ही नहीं बल्कि रोजगार सहायक, सचिवों का कहना है कि पहली बार जनपद पंचायत में ऐसा सीईओ आया हैं जो पंचायतों में भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाने ,कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए मेहनत कर रहे हैं परंतु जनपद पंचायत के पदाधिकारियों द्वारा न जाने क्यों सीईओ बी.आर.वर्मा की छवि को धूमिल करने में लगे हुए हैं और बिना तथ्यों के इन पर आरोप लगाने का खेल खेला जा रहा हैं। वहीं  सीईओ बी.आर.वर्मा के कार्यप्रणाली से बिलासपुर जिला प्रशासन सीईओ ही नहीं बल्कि कलेक्टर भी पूरी तरह से संतुष्ट हैं । निश्चित रुप से बी.आर.वर्मा के कार्यप्रणाली से सब संतुष्ट हैं मगर अपने आस्तित्व कायम रखने के चक्कर में यहां के पदाधिकारी ही बिल्हा को आर्दश ब्लाक बनने में रोड़ा उत्पन्न करने में अहम् भूमिका निभा रहे हैं ।बहरहाल सीईओ बी.आर. वर्मा के कार्यों को खूब सराहा जा रहा है।


दम हैं तो उपलब्ध कराए दस्तावेज
वहीं जनपद पंचायत बिल्हा के पदाधिकारी द्वारा सीईओ बी.आर.वर्मा पर कई तरह के आरोप लगाते हुए नेति प्रतिपक्ष व क्षेत्रीय विधायक धरम लाल कौशिक तक शिकायत की गई हैं परंतु आरोपों को लेकर अब तक कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराने से जनपद पंचायत के पदाधिकारियों के कार्यप्रणाली पर ही सवाल उठने लगे हैं। निश्चित रुप से जनपद पंचायत के पदाधिकारियों को दस्तावेज उपलब्ध कराना चाहिए ताकि नेता प्रतिपक्ष को सच पता चल सके।


 हम बिकाऊ नहीं हैं..
वहीं जनपद पंचायत बिल्हा के पदाधिकारियों ने हमारे कार्यकारी संपादक तरुण कौशिक को बिल्हा से संबंधित कोई भी खबर न लगाने की चेतावनी देते हुए कहा था कि डिसेंट रायपुर के पत्रकार बिकाऊ हैं तो हम बिकाऊ नहीं हैं ,हिम्मत हैं तो सीईओ के खिलाफ क्या राष्ट्रपति के खिलाफ दस्तावेज उपलब्ध कराए ,हम प्रमुखता से खबर प्रकाशित करेंगे, इस तरह धमकी देना खुद को गलत साबित करता हैं।


कोई राजनीति नहीं...
 वहीं जनपद पंचायत बिल्हा के अधिकारियों ने नाम न छापने के शर्त पर डिसेंट रायपुर को बताया कि यहां पर सीईओ बी.आर.वर्मा निष्पक्ष रुप से शासकीय कार्य कर रहे हैं।कार्यों एवं विकास निर्माण कार्यों के भुगतान को लेकर कोई राजनीति नहीं की जा रही हैं।