रायपुर। छग माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आज रिजल्ट के परिणाम घोषित कर दिया गया लंबे समय से बारहवीं का रिजल्ट की प्रतीक्षा करते छात्रों के चेहरे में उस वक्त खुशी की लहर दौड़ गई जब छात्र छात्राओं ने अपना रिजल्ट को ऑन लाइन चेक किया तथा सफल हुए अधिकांश छात्र छात्राओं में पास होने की झलक उनके चेहरों से परिलक्षित होने लगी इस बार भी छात्रों की अपेक्षा छात्राओं ने बाजी मारी है। जिसमे राजातालाब निवासी आयशा अंजुम ने माता सुंदरी पब्लिक स्कूल की छात्रे आयशा अंजुम ने प्रावीण्य सूची में स्थान पाया वही कोरबा की फरहीन कुरैशी ने भी प्रावीण्य सूची में सातवां स्थान प्राप्त किया जिन्हें छग राज्य वक्फ बोर्ड के चेयरमेन श्री सलाम रिज्वी एव सदस्यों ने उनके घर मे जाकर बधाई देते हुए प्रशस्ति पत्र एव स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया इस अवसर पर दोनों छात्राओं के परिजन सहित शुभचिंतक मौजूद थे छग राज्य वक्फबोर्ड के अध्यक्ष सलाम रिज्वी के अलावा आयशा अंजुम के पिता मो.रफीक,अधिवक्ता शाहिद सिद्दीकी, जकात फाउंडेशन के सदस्य,शिक्षाविद शाइस्ता रुही खान,पत्रकार शमी इमाम, मो. तारिक अशरफी ने भी छात्राओं की सफलता पर शुभकामनाएं दी वही छग राज्य अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन महेंद्र सिंह छबड़ा ने भी दोनों छात्राओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया एव उनके परिजनों को बधाई दी इस अवसर पर आयोग के अनिल जैन मो हफ़ीज़, कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला एवं सचिव एम आर खान उपस्थित थे ।