छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री स्व. जोगी के दशगात्र में अमित ने निभाई रीति रिवाज


तरुण कौशिक, कार्यकारी संपादक, डिसेंट रायपुर अखबार


बिलासपुर/ छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री एवं मरवाही विधायक स्व.अजीत जोगी जी का आज दशगात्र कार्यक्रम संपन्न हुआ । इसी रिति रिवाज को अमित जोगी निभाते हुए अमित जोगी जी को परिवार का मुखिया भी बनाया गया ,पगडी पहनाकर और अमित जोगी अपने पिता जी एवं छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री व मरवाही विधायक स्व. अजीत जोगी का आगे का कार्य संभालने कार प्रण लिया। इस अवसर पर जोगी परिवार के साथ ही इनके सर्मथक भारी संख्या में उपस्थित थे।