इस नगर को शीतल बनायेगी आदर्श



बिलासपुर । छत्तीसगढ़ राज्य में बिलासपुर जिले के एक नगरीय निकाय क्षेत्र में विकास के नाम पर करोड़ों की हेराफेरी की गई हैं परंतु शिकायत पर कोई जांच नहीं होने से यह नगर चारागाह का अड्डा बन चुका हैं लेकिन अब इस नगर को आदर्श बनाने के लिए शीतल जीतोड़ मेहनत कर रही हैं ,यह कोई और नगर नहीं बल्कि तखतपुर हैं जहां पर विकास की भारी संभावानाएं हैं । 


 बिलासपुर जिला मुख्यालय से मुंगेली रोड़ पर स्थित तखतपुर नगर पंचायत में विकास के नाम पर खुलकर भ्रष्टाचार किए गए हैं । जिनका यहां के गौराव पथ मार्ग हैं जो निर्माण के साल भर बाद पूरी तरह से जर्जर हो गया । 


वहीं नगर पंचायत में राज्य शासन ने शीतल चंद्रवंशी को यहाँ पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी बनाकर नगर को बेहतर बनाने का जिम्मा दिए हैं । जिस पर खरा उतरने के लिए शीतल चन्द्रवंशी जीतोड़ मेहनत कर रही हैं । जिससे लोगों को पूरी उम्मीद हैं कि इनके कार्यकाल में तखतपुर एक आदर्श नगर पंचायत बनकर इतिहास रचेगी ।


बिलासपुर जिला मुख्यालय से महज 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नगर पंचायत तखतपुर के एक भ्रमण करने से ही यहां पर विकास निर्माण कार्यो के नाम पर भ्रष्टाचार करने की बू आ जाती हैं । तखतपुर जिले के पहले नगर पंचायत होगा जहां पर लोग सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे परंतु मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं । किसी भी गली - मोहल्ले में जाओ गांदगी का साम्राज्य नजर आ ही जाता हैं । सब्जी मार्केट ,बस स्टैंड सहित सार्वजनिक जगहों पर गांदगी दिखाई दे रही हैं । स्वच्छता अभियान के नाम पर खुलकर भ्रष्टाचार किया गया हैं । अब हाल में पदस्थ हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी शीतल चंद्रवंशी तखतपुर के सार्वजनिक जगहों से लेकर तमाम गलियों में पक्की सड़कें, नियमित साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दे रही हैं । वहीं वार्ड के मूलभूत समास्याओं को दूर करने के लिए शीतल मेहनत कर रही हैं । नगरवासियों ने बताया कि इनके आने से एक नई उम्मीद जागी हैं और इस नगर को बेहतर से बेहतर बनाए जाने की उम्मीद लोगों को शीतल से हैं । फिलहाल शीतल नगर को आदर्श बनाने के साथ ही यहां से भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाने में लगी हुई हैं । देखना होगा कि शीतल चंद्रवंशी लोगों की उम्मीदों पर खरा उतर पाती हैं कि नहीं ।