कांग्रेसी नेताओं की गुंडागर्दी जूता चप्पल से मारने की दी धमकी


एंकर कर्नाटक से नर्मदापुर क्वारनटाइन सेन्टर में रह रहे मजदूर महिला और कुछ बच्चे भी हैं। मजदूरों को खाना पानी नहीं मिलने पर सरपंच से फोन पर खाना मांगी तो कांग्रेस नेता दीना यादव ने सरपंच से फोन लुट के श्रमिक मजदूर को जुता चप्पल से मारने की धमकी दे रहा है सत्ता शासन आते ही कांग्रेस नेता की गुंडागर्दी मजदूरो को खाना पानी समय से नहीं बल्कि गालीगलौज दिया जाता है जूता चप्पल से मारने की धमकी मिल रहा है मजदूर ने फोन बात कर रहा था तो वॉइस रिकॉर्ड करके मिडिया को भेज कर इस बात की खुलासा किया है इस हालत से बीता रहे हैं नर्मदापुर समुदायकभवन क्वारनटाइनल सेंटर के मजदूर शासन कोई कदम नहीं उठा रही है।