रायपुर। छग राज्य वन विकास निगम के द्वारा नया रायपुर अटल नगर स्थित विभिन्न क्षेत्रों में हरियर छग योजना के तहत हरियाली लाने का प्रयास किया गया जिसमे एन आर डी ए के सहयोग से आसपास के क्षेत्रों में वृक्षारोपण कार्य द्रुत गति से किया जा रहा है इसके पूर्व विगत नया रायपुर में पथ रोपण कार्य सहित आसपास क्षेत्रों में पड़त भाटा भूमि में ब्लॉक वृक्षारोपण के माध्यम से हरियाली प्रसार की जा चुकी है जिसकी वजह से नया रायपुर के क्षेत्रों में ऋतु जलवायु एव तापमान में आंशिक परिवर्तन देखने को मिले है हरियाली की ब्यार बहाने में छग राज्य वन विकास निगम के जमीनी और मैदानी अमलों के कर्तव्यनिष्ठ ईमानदार दूरदर्शी परिपक्व अनुभवी ऊर्जावान अधिकारी कर्मचारियों की हाड़तोड़ मेहनत कर नया रायपुर को हरियाली युक्त क्षेत्र निर्माण में अपना बहुमूल्य योग दान दिया है जहां की हरीतिमा युक्त वातावरण अब आम जनता को सुहा रही है विशेषकर आम जन केवल मनोहारी परिदृश्य को निहारने तथा कुछ पल सुकून पाने के उद्देश्य से छुट्टी एव आम दिनों नया रायपुर की ओर सपरिवार कुच कर रहे है उन्हें ऐसे हरियाली युक्त रमणीय स्थल में मोबाइल से सेल्फी लेते सहजता से देखा जा सकता है ऐसा ही एक क्षेत्र नया रायपुर अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के समीप रमणीय स्थल है जहां पर विशाल भूभाग में निर्मित बांध नुमा तालाब है जिसे कायबान्ध तालाब के नाम से भी जाना जाता है ऐसे रमणीय एव पर्यटन स्थल को हरियाली प्रसार करने के उद्देश्य से छग राज्य वन विकास निगम द्वारा वृक्षारोपण कर उसे और आकर्षक स्वरूप प्रदान करने में जुटा है एन आर डी ए नया रायपुर द्वारा पूर्व में अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण किए गए भूमि को मुक्त करवाकर लगभग ग्यारह हेक्टेयर भूमि पर छग राज्य वन विजस निगम के संयुक्त प्रयास से सघन वृक्षारोपण करवाया जा रहा है जहां दो गुणा दो की दूरी पर अर्जुन सहित अनेक मिश्रित प्रजाति के पेड़ों का सफल वृक्षारोपण कार्य सम्पन्न करवाया हो रहा है जिसमे पेल्टा फाम, गुलमोहर,अर्जुन सहित अनेक मिश्रित प्रजाति के औषधि गुण वाले पौधे शामिल है लगभग छ सात फीट ऊंचाई वाले पौधों को प्रदेश के भिन्न भिन्न नर्सरी एव रोपणी से क्रय कर लाना बताया गया है जिनमे राजनांदगांव रोपणी, सांकरा नर्सरी,एव बिलासपुर के रतनपुर रोपणी से लगभग तीस हजार पौधों का रोपण कार्य किया जा रहा है काया बांध स्थित रोपण क्षेत्र में जब रोपण स्थल पहुंच कर मुआयना किया गया तो वहां उपस्थित रायपुर इकाई के परिक्षेत्राधिकारी ऋषि शर्मा साहेब अपने मार्गदर्शन में रोपण क्षेत्र में पौधों का रोपण करवाते नज़र आए परिक्षेत्राधिकारी ऋषि शर्मा साहेब एकलौते ऐसे परिक्षेत्राधिकारी है जिन्होंने नया रायपुर क्षेत्र में हरित क्रांति लाने में प्रारंभ से ही अपने वरिष्ठों के सफल मार्गदर्शन में महती भूमिका निभाई है अब चाहे वह ब्लॉक प्लांटेशन कार्य हो या फिर पथ रोपण कार्य हो या फिर पड़त भाटा भूमि हो इन सब स्थलों में लगाए गए मिश्रित फलदार, फूलदार, छायादार आकर्षक पौधे उनकी ही निगरानी एव मार्गदर्शन में रोपे गए है तथा नया रायपुर क्षेत्र की मिट्टी से उनका विशेष लगाव रहा है वही उनके वरिष्ठ कर्तव्य निष्ठ जुझारू परिपक्व अनुभवी अधिकारी श्री मुदलियार साहब जिनको मैदानी क्षेत्र में रोपण का लंबा अनुभव रहा है तथा उनके बारे में यह बात भी प्रचलित है कि वे चट्टानी एव पथरीले मुरुमी स्थल में हरियाली लाने सिद्ध हस्त है यानी पथरीले चट्टान में हरियाली की ब्यार बिखेर कर हरित क्रांति ला चूके है जिसका सीधा सादा उदाहरण कोरबा औधौगिक क्षेत्र में कोयले के वेस्टेज युक्त पहाड़ों पर सफल वृक्षारोपण करवाकर अपने अनुभवी एव परिपक्वता का लोहा मनवा चूके है उनकी दूर दर्शित सोच कार्य करने की क्षमता एव एव समर्पण भाव से ईमानदारी पूर्वक कार्यों का निर्वहन ने ही उन्हें छग राज्य वन विकास निगम बार नवापारा परियोजना मंडल के तात्कालिक डिविजनल मैनेजर श्री सक्सेना साहब की पैनी नज़रों ने उनके कार्यों का मूल्यांकन कर उन्हें नया रायपुर क्षेत्र के बिगड़े पथ रोपण, ब्लॉक रोपण क्षेत्र को पुनःव्यवस्थित करने का महती दायित्व सौंपा जिसका उन्होंने पूर्ण ईमानदारी से निर्वहन कर अपनी कार्य क्षमता को सिद्ध किया नया रायपुर के उनके द्वारा विभिन्न ब्लाक प्लांटेशन पथ रोपण क्षेत्रों एव पड़त भाटा भूमि में पुनः व्यवस्थापन कैज्युवलटी के माध्यम से बिगड़े क्षेत्रों को सुधार कर हरियाली युक्त क्षेत्र के रूप में परिवर्तन किया तथा ऐसे अनुभवी परिपक्व अधिकारी के कुशल मार्ग दर्शन में वर्तमान परियोजना अधिकारी ऋषि शर्मा साहेब ने उनके सान्निध्य में सहयोगी के रूप में लंबे समय तक कार्य करते रहे उस्का ही प्रति फल है कि श्री मुदलियार डी एम बार नवापारा परियोजना मण्डल अंतर्गत उनके साथ में किए गए कार्य अनुभव का लाभ अब परियोजनाधिकारी ऋषि शर्मा साहेब को प्राप्त हो रहा है तथा अब वे स्वयं काया बांध के समीप ग्यारह हेक्टेयर भूभाग में स्वयं के मार्ग दर्शन में सफल वृक्षारोपण कार्य सम्पन्न करवा रहे है काया बांध स्थित वृक्षारोपण क्षेत्र में ढलानी भूमि होने पर उक्त स्थल पर पहले वृक्षारोपण किए जाने के संदर्भ में परियोजना अधिकारी ऋषि शर्मा साहेब ने बताया कि वर्षा ऋतु में ढलानी क्षेत्र होने के कारण जलभराव की स्थिति निर्मित हो जाती है अतएव काया बांध के समीप स्थित भूमि पर पहले रोपण कार्य करवाया जा रहा है वही अधिक जलभराव पर उनका कथन है कि इससे रोपित पौधों को किसी प्रकार की वर्षा जनित व्यधि से क्षति अथवा हानि नही होगी बल्कि वर्षा के जल से यह और अधिक सर्वाइव करेगा वही ग्रीष्म ऋतु में भी रोपित पौधे भूमि के भीतर नमी से दिन दूनी रात चौगुनी स्वस्थ बढ़त बनाएंगे फिर भी समय समय पर इसे उपचारित कर ऋतु प्रकोप कीट से सुरक्षा देने का प्रयास किया जाएगा वही इस कार्य को शीघ्र सम्पन्न कराने के लक्ष्य पूर्ति हेतु कामगार श्रमिकों की संख्या भी बढाई गई है तथा रोपण क्षेत्र की सुरक्षा की दृष्टि से चैन लिंक से घेराबन्दी की जा रही है ताकि मवेशियों द्वारा रोपित पौधों को चारा न बना सके तथा पेड़ भी सुरक्षित रह सके रायपुर इकाई के परिक्षेत्राधिकारी श्री ऋषि शर्मा इस रोपण से संतुष्ट तथा आशान्वित नज़र आए कि जलाशय के समीप होने का लाभ रोपण क्षेत्र में प्राप्त होगा तथा मात्र दो तीन वर्षों में ही क्षेत्र सघन हरियाली से अटा होगा एव आम लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा भविष्य में काया बांध को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना है जिससे पर्यटन स्थल निर्माण में यह क्षेत्र की विशेष भूमिका होगी जहां मनोहारी दृश्य पर्यटकों को एक सुखद अनुभूति कराएगा वही रोपण किए जा रहे पौधे आवागमन करते लोगों की नज़रों को सुकून पहुंचाएगा रोपण क्षेत्र को हरीतिमा युक्त रमणीय स्थल बनाने की कवायद में प्रभारी डिप्टी रेंजर रूपेश कुमार टण्डन संपूर्ण कार्य शीघ्र सम्पन्न कराने के उद्देश्य से क्षेत्र में डटे हुए है तथा बताया जा रहा है कि उनके द्वारा ही आसपास ग्राम के श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराकर उनके आर्थिक सुदृढ़ता का सशक्त माध्यम बने हुए है तथा यहां तक पूर्व के श्रमिकों को भी कार्य प्रदान कर सेवाएं ली जा रही है इस संदर्भ में उपस्थित श्रमिक भी उत्साहित है तथा उन्होंने बताया कि समस्त भुगतान ई नेटवर्क माध्यम से किया जा रहा है अब तक मजदूरों की संख्या में वृद्धि की गई है ताकि रोपण एव सुरक्षा कार्य शीघ्र सम्पन्न किया जा सके परियोजना अधिकारी ऋषि शर्मा की माने तो संपूर्ण रोपण कार्य माहाँत या अगले माह के प्रथम सप्ताह तक पूर्ण कर लिए जाएंगे तब काया बांध के इस वीरान उजड़े मैदानी काया पठार वाले भूमि क्षेत्र में पौधा रोपण कर हरियाली से जब इसकी कायाकल्प हो चुकी होगी तब यह वीरान उजड़ा क्षेत्र भी हरीतिमा चादर ओढ़े किसी दुल्हन की मानिंद दृष्टिगोचर होगी ।