केन्द्रीय परीक्षण प्रयोगशाला में मीटर जांच की कार्यविधि देखने पहुंचे ईडी


Repoting by Pooja Verma



दुर्ग, 11 जून 2020 / छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड दुर्ग क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक श्री संजय पटेल भिलाई-3 स्थित प्रदेश की एकमात्र उच्च-स्तरीय विद्युत प्रयोगशाला के कार्यो का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान श्री पटेल द्वारा मीटर टेस्टिंग के कार्यविधियों को प्रयोगात्मक रुप से देखा गया। प्रयोगशाला में मीटर टेस्टिंग कार्य की कार्यपालक निदेशक द्वारा सराहना की गई। उन्होंने टेस्टिंग कार्यों को वृहद स्तर पर करने के लिए आवशयक कार्यवाही के निर्देश दिए, जिससे प्रदेश की एकमात्र उच्च-स्तरीय विद्युत प्रयोगशला के परीक्षणों का लाभ कंपनी को मिले व उपभोक्ताओं की सेवा में कंपनी उच्चतम गुणवत्ता के सामग्री का उपयोग कर सके। इस दौरान अधीक्षण अभियंता श्री एस.आर.बांधे एवं श्री एच.के.मेश्राम भी उपस्थित रहे।
     उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के अंतर्गत केन्द्रीय परीक्षण प्रयोगषाला संभाग का संचालन भिलाई-3 में किया जा रहा है। केन्द्रीय परीक्षण प्रयोगषाला (सेंट्रल टेस्टिंग लेबोरेटरी) को राष्ट्रीय परीक्षण और शोधन प्रयोगशाला प्रत्यायन बोर्ड (एनएबीएल) से मान्यता प्राप्त है। प्रयोगषाला में विद्युत उपभोक्ताओं के शंका समाधान हेतु प्रस्तुत मीटरों की भी सषुल्क जांच की जाती है। छत्तीसगढ़ राज्य में यह एकमात्र एनएबीएल एक्रीडिटेड लैब है, जहां विद्युत मीटर जांच का कार्य किया जाता है। यहां पर सम्पूर्ण प्रदेश से आये हुये सैम्पलों की जांच स्टैंडर्ड आपरेटिंग प्रोसीजर (एस.ओ.पी.) के आधार पर होती है। केन्द्रीय परीक्षण प्रयोगशाला में कार्यपालन अभियंता श्री एस.के.बंड, सहायक अभियंता श्री अविनाश चैहान एवं श्री पी.आर. ठाकुर व दो प्रषिक्षित एवं दक्ष तकनिशयनों के साथ सम्पूर्ण प्रदेष के लिये मीटर टेस्ंिटग कार्य का संचालन किया जा रहा है। निकट भविश्य मंे केन्द्रीय परीक्षण प्रयोगशाला में वितरण ट्रांसफार्मर 0.5 एमव्हीए से लेकर 10 एमव्हीए क्षमता पाॅवर ट्रांसफार्मर टेस्टिंग का संचालन भी किये जाने की योजना है। प्रयोगषाला में करेन्ट ट्रांसफार्मर, पोटेन्षियल ट्रांसफार्मर, कंडक्टर एवं केबल का टेस्टिंग करने की योजना प्रस्तावित है। प्रदे की एकमात्र एनएबीएल एक्रीडिटेड लैब के कार्यो का विस्तार लगातार जारी है ।