मध्यान भोजन पेंट मे पलकों ने बच्चों का सूखा राशन सोशल डिस्टेंसिग का रखा ख्याल



सीतापुर- रिपोर्टर तौफीक अहमद खान


 


मध्यान भोजन पेंट मे पलकों ने बच्चों का सूखा राशन सोशल डिस्टेंसिग का रखा ख्याल 


 


सरगुजा - मैनपाट आने वाली ग्राम पंचायत पेंट 3 प्राथमिक शाला- माध्यमिक शाला -मदरसा इस्लामिया अंजुमन पेंट चावल - दाल - आचार - सोयाबीन - तेल - नमक 45 दिनों के लिए वितरण किया गया है विकासखंड मैनपाट पेंट मे संचालित शाला -स्कूल अध्यनरत बच्चों को महिला स्वयं सहायता समूह अभिभावकों ने परम्पगरात तरीके से प्लास्टिक पन्नी में तैयार किए गए सुखा राशन ग्रहण किया खंड - शिक्षा अधिकारी- तेजाम्मुल हुसैन कादरी ने कहा सभी समार्गी निर्धारित मात्रा मे दिया गया शाला स्कूलों अधीक्षक के अनुसार बच्चों के पालको और शाला के कर्मचारियों ने प्लास्टिक पन्नी में तैयार किया हैं सभी अभिभावकों को कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव उसकी रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए साफ-सफाई हाथों को धोना और एक दूसरे से दूरी बनाए रखने की भी समझाइस दी जा रही है इसके बाद सुखा राशन ग्रहण किया इस दौरान उन्होंने समाजिक दूरी बनाए रखी या तस्वीरों से साफ जाहिर है।


प्राथमिक शाला- माध्यमिक शाला- मदरसा इस्लामिया अंजुमन पेंट मे बच्चों के पालको को मध्यान भोजन अंतर्गत 45 दिनों का सुखा राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रत्येक बच्चे के अभिभावक चावल 4.500g.- अरहर दाल 900g - आचार 300g - सोयाबीन बड़ी 450g - सरसों तेल 225g - नमक 250g प्रदाय की जा रही है कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण और लॉक डाउन के पालन रखते हुए जिसमें प्रधान पाठक - शिक्षक - मैडम - और ग्राम पंचायत सरपंच - उपसरपंच आदि भी पूरा सहयोग किये गये।