तरुण कौशिक, कार्यकारी संपादक, डिसेंट रायपुर अखबार
रायपुर / छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राज में ऐसे अफसर भी कार्यरत हैं जो अपने कर्तव्यों के प्रति ईमानदार हैं और तेज गर्मी में अपने डेढ़ साल के बच्चें को गोद में लेकर निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं ।यह महिला अफसर हैं, जिनका नाम पूर्णिमा चंद्रा हैं और कोण्डागांव में लोक निर्माण विभाग में एसडीओ के पद पर पदस्थ हैं। छत्तीसगढ़ के नक्सालाइट क्षेत्र कोण्डागांव के लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी पूर्णिमा चंद्रा ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे सड़क निर्माण के साथ ही डामर फैक्ट्री का भी निरीक्षण किया ।इस मौके अपने डेढ़ साल के बेटे को गोद में लेकर सड़क निर्माण कार्यों का इस भीषण गर्मी में निरीक्षण करने इन्होंने एक मिसाल पेश करते हुए अन्य जिम्मेदार अफसरों को अपने कार्यों की निर्वहन करने की सीख दी हैं। इनके द्वारा अतिसंवेदनशील क्षेत्र में नव निर्माणाधीन सड़कों का तपती धूप और तपती डामर सड़क का डेढ़ साल के बच्चें को गोद में लेकर निरीक्षण करते नजर आई ।जिनकी खूब तारीफ हो रही हैं। गौरतलब हैं कि इस जिले एवं नक्सालाइट क्षेत्रों के पहुंच विहीन क्षेत्रों में जिम्मेदार अफसरों द्वारा मॉनिटरिंग नहीं किए जाने से सरकारी निर्माण कार्यों में भारी गड़बड़ी देखने को मिलता हैं मगर लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी पूर्णिमा चंद्रा लगातार इ पहुंच विहीन क्षेत्रों में पहुंच कर निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को लेकर निरीक्षण करते आ रहे हैं लेकिन पहली बार इन्हें अपने बच्चे के साथ इस तरह निरीक्षण किए जाने से पूर्णिमा चंद्रा की चारों तारीफ हो रही हैं। बहरहाल पूर्णिमा चंद्रा लगातार अपने कार्य क्षेत्र में बेहतर करने में लगी हुई हैं।