दुर्ग, 18 जून 2020 - छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के अंतर्गत भिलाई संभाग के तहत जांमगांव (टी), जांमगांव (आर), ऊतई एवं पाटन वितरण केंद्र के 12 ग्रामों में उपभोक्ताओं को निर्बाध एवं क्वालिटी पाॅवर प्रदाय करने के उद्देष्य से विभाग द्वारा विभिन्न कार्य किये गए हैं। इसी तारतम्य में दुर्ग क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक श्री संजय पटेल ने बताया कि पाटन विधानसभा क्षेत्र के 12 गांवों के लिए पिछले 15 दिनों में 05 अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाएं गए तथा 04 ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि की गई एवं लगभग 03 किमी. एल.टी. लाइन को सिंगल फेस 03 वायर से थ्री फेस 05 वायर किया गया। 0.24 कि.मी. नई एल.टी.लाइन खींची गई एवं 0.48 कि.मी. नई 11 के.व्ही. लाइन खींचीं गई। उन्होंने बताया कि उक्त सभी कार्य 29 लाख 97 हजार रुपए की लागत से संपन्न किया गया।
अधीक्षण अभियंता श्री व्ही.आर.मौर्या एवं पाटन सबडिविजन के सहायक अभियंता श्री मो. जलालुद्दीन ने बताया कि जामगांव(टी) वितरण केंद्र के अंतर्गत गा्रम पहंदा में 63 के.व्ही.ए., जांमगांव(आर) वितरण केंद्र के अंतर्गत ग्राम अकतई में 63 के.व्ही.ए., ग्राम रीवागहन में 25 के.व्ही.ए., ऊतई वितरण केंद्र के अंतर्गत ग्राम देओरझाल में 63 के.व्ही.ए. एवं ग्राम बोहारडीह में 63 के.व्ही.ए. का अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाया गया है। उन्होंने बताया कि ग्राम बटरेल में 25 के.व्ही.ए., ग्राम गोभरा एवं करगा में 16 के.व्ही.ए. तथा ग्राम भनसुली में 10 के.व्ही.ए. ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाकर 63 के.व्ही.ए. किया गया है। विद्युत विभाग द्वारा किए गए इस कार्य से किसानों को पर्याप्त वोल्टेज एवं निर्बाध बिजली आपूर्ति की सुविधा के साथ कृषि कार्य करने में आसानी होगी। उक्त कार्य संपन्न होने से ग्रामीण एवं किसान हर्शित हंै। ग्रामीणों ने राज्य शासन एवं विद्युत विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया।