रानीतरई तथा गाड़ाडीह सबस्टेशनों के निरीक्षण में पहुंचे कार्यपालक निदेशक ट्रांसफार्मर एवं लाइनों के उपकरणों पर सतत निगरानी रखने के दिये निर्देश



दुर्ग, 15 जून 2020 - छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड दुर्ग क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक श्री संजय पटेल द्वारा दुर्ग क्षेत्र के अंतर्गत स्थित 33/11 के.व्ही. रानीतरई एवं गाड़ाडीह सबस्टेशनों का निरीक्षण किया गया। श्री पटेल ने सबस्टेशन के अंतर्गत आने वाले समस्त ग्रामों के विद्यमान विद्युत उपकरणों एवं 33/11 के.व्ही.लाइनों के उचित रखरखाव तथा वितरण ट्रांसफार्मरों की स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियांे को गर्मी के समय प्रतिदिन अर्थिंग में पानी डालने एवं नियमित रुप से सभी जम्फरों, ए.बी.स्वीच की जांच कर सुधार कार्य करने के निर्देष दिए। विद्युत व्यवस्था के परिप्रेक्ष्य में उन्होंने कहा कि वितरण ट्रांसफार्मरों एवं लाइनों के उपकरणों पर सतत निगरानी रखी जाए, विफल होने की स्थिति में इन्हें बदलने की त्वरित कार्यवाही हो। उन्होंने सभी फीडरों पर चलने वाले विद्युत लोड की जानकारी लेकर निर्बाध विद्युत व्यवस्था बनाए रखने के आवष्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को प्रसारित किए। प्रोटेक्टिव डिवाइस यथा लाइटनिंग अरेस्टर और रिले इत्यादि को लगाने एवं दुरुस्त रखने के लिए समझाइस दी गई।


 श्री पटेल ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाते हुए कार्यालय में पर्याप्त दूरी बनाकर बैठने, मास्क एवं हैंड सेनेटाइजर का अनिवार्यतः उपयोग करने की सलाह दी। इस दौरान अधीक्षण अभियंता श्री व्ही.आर.मौर्या भी उपस्थित रहे।