संचालक के आदेश को रद्दी में फेंक रहे शिक्षा अधिकारी


संचालक के आदेश को रद्दी में फेंक रहे शिक्षा अधिकारी


 


 शिकायत के बाद भी मौन ?


 


बिलासपुर । छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा विभाग के मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम अपने विभाग के लापरवाह अफसरों के सामने क्यों लाचार हैं जो शिक्षा अधिकारियों की सप्रमाण शिकायतों के बाद भी मौन साधे बैठे हुए हैं । इसी कड़ी में शिक्षा विभाग के संचालक जितेंद्र शुक्ला के लिखित आदेश पर भी शिक्षा संभाग के संयुक्त संचालक कोई कार्रवाई नहीं कर पत्र को रद्दी में फेंक रहे हैं । 


बिलासपुर शिक्षा संभाग के संभागीय संयुक्त संचालक चौहान को स्कूल शिक्षा विभाग के संचालक जितेंद्र शुक्ला ने जिले के तखतपुर विकास खंड के अमने के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक एलबी नरेंद्र पाठक ने पति -पत्नी के आधार पर विकास खंड के भीतर ही शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमेरी में स्वास्थ्य एवं परिवारिक कारणों से रिक्त पद पर स्थानांतरण करने की मांग प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू से करने पर इनके विशेष सहायक ने कलेक्टर को स्थानांतरित करने पत्र लिखे थे लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी ने नहीं किया । वहीं यह मामला संचालक जितेंद्र शुक्ला के पास पहुंचने पर इन्होंने बिलासपुर संभागीय संयुक्त संचालक को दिनांक 20/06/2020 को आवश्यक कार्रवाई करने लिखित आदेश दिए मगर आज दिनांक तक संयुक्त संचालक चौहान ने इस आदेश का पालन नहीं किया और खुलेआम आदेश का उल्लंघन कर रहे हैं । जिसकी शिकायत पुनः संचालक से किया गया हैं ,देखना हैं कि अपने लिखित आदेश का पालन करा पाते हैं या नहीं ?


 


संचालक के मौखिक आदेश में बीईओ कैसे बना चौहान जी


 


वहीं बिलासपुर जिले के कोटा विकास खंड में अपात्र होने के बाद भी व्याख्याता एलबी संजीव शुक्ला को संचालक के मौखिक आदेश पर प्रभारी बीईओ बनाने की बात शिक्षा विभाग करते हैं तो फिर संयुक्त संचालक चौहान जी ये तो जरा बताएं इन्हें नियम में न होने के बाद भी क्यों प्रभारी बीईओ बनाएं हैं और नियम में होने के बाद भी नरेंद्र पाठक का एक ही ब्लॉक के भीतर स्थानांतरण क्यों नहीं कर रहे हो ?