सरपंच द्वारा राशन कार्ड के लिए रिश्वत .....


मैनपाट रिपोर्टर तौफीक अहमद खान 


छत्तीसगढ़ सरगुजा के जनपद पंचायत मैनपाट के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पेंट मे कलेश राम सरपंच द्वारा अताउल्लाह अंसारी से 500 रूपये की मांग इसका वीडियो तेजी से हुआ वायरल नया राशन कार्ड मे सील साईंन करवाने के लिए 500 रूपये मांग कर रहे है नहीं देने पर सील साइन नहीं किया जा रहा है जो की क्या जनता सरपंच इसलिए बनाए जाते है जो की अभी के माहौल मे जनता के पास खाने के लिए चावल नहीं है और सरपंच जी 500 रूपये का मांग कर रहे है कोविड 19 मे जनता खुद खाने के लिए परेशान है और ग्राम पेंट के कलेश राम सरपंच जी 500 रूपये का मांग कर रहे है आप को बता दे की ग्राम पंचायत पेंट के सरपंच का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे 500 रूपये की मांग की जा रही है जो की 500 रूपये नहीं देने पर सील साइन नहीं करेंगे बोल रहे है इस वीडियो मे साफ जाहिर दिखाई दे रहा है जो की अब देखना यह होगा की क्या सरपंच जी हर राशन कार्ड मे 500 रूपये लेना चाहिए यह इनके ऊपर कुछ कार्रवाही होनी चाहिए मिडिया द्वारा इसका खुलासा हुआ