सुन्नी यूथ विंग व मुस्लिम समाज की जानिब से ख्वाज़ा ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की शान में गुस्ताख़ी करने वाले न्यूज़18 का एंकर अमिष देवगन के खिलाफ शिकायत


अमिष देवगन के द्वारा की गई टिप्पणी के खिलाफ शहर रायपुर के समस्त मुस्लिम समाज मे ज़बरदस्त नाराज़गी का इज़हार किया गया। न्यूज़ 18 इंडिया का एंकर अमिष देवगन ने हिन्दल वली ख़्वाजा गरीब नवाज़ पर अभद्र टिप्पणी करते हुए कहा कि "लुटेरा चिश्ती" तथा "आक्रामक चिश्ती" व "अजमेर में धर्मांतरण कराने वाला" जैसे शब्द का इस्तेमाल किया।मस्जिद, मदरसों को निशाना बनाने के बाद अब ख़ानक़ाहों को टारगेट किया जा रहा है।तथा सौहाद्र्रपूर्ण माहौल को गंदा करने की कोशिश की जा रही है।जिसकी वजह से मुस्लिम समाज मे ज़बरदस्त गुस्से,नाराज़गी का माहौल पैदा हो गया।


ज्ञात हो कि अजमेर की दरगाह धर्मनिरपेक्ष की एक बेहतरीन मिसाल है।जहाँ सभी सर्वधर्म समाज की आस्था जुड़ी हुई है।सभी अपनी मन्नतें मुरादें उस आस्ताने पर ले कर जाते है।जुसमे शासन,प्रशासन,आम ,ख़ास अपनी अपनी श्रद्धा के साथ दुआएं मांगने जाते रहते है।याद रहे कि हिंदुस्तान में कई सूफी संतों का आगमन हुआ।सभी मानव समाज के कल्याण के लिए भारत आये।अजमेर दरगाह बरसो से लोगो की आस्था का केन्द्र रहा है।जिसको सभी समाज ने सराहा है।एक ज़लील,जाहिल,किस्म के न्यूज़ एंकर ने अभद्र शब्दो का इस्तेमाल कर उस आस्था के केंद्र पर लांछन लगाया है इससे लीगो की आस्था को ठेस पहुंची है।


जिसके विरोध में थाने में मुस्लिम समाज द्वारा लिखित शिकायत कर उसको गिरफ्तार करने का आग्रह किया गया।थाना प्रभारी ने FIR करने का आस्वाशन दिया।


जिसमें मुख्य रूप से मुस्लिम समाज के तमाम लोगो ने थाने पहुँच कर रिपोर्ट लिखवाई व SP से भी शिकायत की।