रायपुर । पाटन विधान सभा अंतर्गत ग्राम पंचायत सुरपा में इन दिनों विकास की ब्यार बह रही है चारों ओर विकास के कार्य गति से किए जा रहे है जिनमे मुख्यत स्टाप डेम,सड़क,तालाब खनन सहित नाली निर्माण इत्यादि शामिल है यही नही मनरेगा के अंतर्गत ग्रामीणों को भी रोजगार मुहैया कराया जा रहा है जिसके तहत ग्रामीण आर्थिक रूप से सुदृढ हो रहे है इस संदर्भ में जब स्थानीय निर्माण स्थल में जाकर अवलोकन किया गया तो वहां तालाब खनन कर उसका गहरीकरण किया गया था साथ ही मुख्य तालाब के समीप पचरी निर्माण किया जा रहा तालाब गहरी करण से निकली हुई मिट्टी को तालाब की ऊंचाई हेतु मेड़ में डाला गया था पश्चात किनारे में सीमेंटीकरण से पचरी निर्माण किया जा रहा है ताकि ग्रामीणों का निस्तारी सुगम हो सके वहीं सुरपा ग्राम में ही पंचायत भवन के समक्ष सूर्य ऊर्जा के उपयोगिता बताने के उद्देश्य को समझाने पैनल लगाकर पंचायत भवन को रौशन किया जाएगा ताकि इसकी उपयोगिता को ग्रामीण समझ कर अपने घरों खेतों में उपयोग कर विधुत अवरोध जैसी समस्या से निजात पा सके ग्राम विकास को लेकर सरपंच रेखा सरोज साव से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि ग्राम हित मे दो स्टाप डेम का निर्माण किया गया था जिसका निरीक्षण दुर्ग कलेक्टर द्वारा भी स्थल मुआयना कर किया गया था तथा उन्होंने इसकी भूरि भूरि प्रशंसा की पूर्व सरपंच एव वर्तमान पंच सरोज साव ने बताया कि तालाब का गहरीकरण कार्य किया गया है तथा पचरी सहित अन्य निर्माण कार्य किया जा रहा है मुख्य सड़क मार्ग सहित गहरी नाली का निर्माण किया जा रहा है जो वर्षा पूर्व सम्पन्न कर लिए जाने की बात कही है उन्होंने आगे बताया कि सभी ग्रामीणों को केंद्र एव राज्य शासन की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है जिनमे मुख्यतः उज्ज्वला योजनांतर्गत गैस चूल्हा सिलेंडर, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय गरीबी रेखा के नीचे रहने वालों को पक्के मकान की सुविधा उपलब्ध कराई गई है ग्राम सुरपा के ग्रामीणों को नियमित रूप से हितग्राहियों को 2 रु की दर से राशन तथा चौदहवें वित्त योजना के तहत सभी ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है यही नही ग्राम में सड़कों का सीसी रोड पेयजल हेतु बोरिंग इत्यादि भी खनन करवाया गया है डॉ सरोज साव ने बताया कि विगत लंबे समय से वे ग्रामीणों की सेवा सतत करते आ रहे है तथा उनका मूल उद्देश्य यही है कि वे अपने ग्राम को विकास की मुख्यधारा से जोड़कर इसे एक आदर्श ग्राम बनाएं उन्होंने इस बात को भी स्वीकार किया है कि वे ग्राम में राजनीति नही बल्कि जन सेवाभाव के तहत कार्य करते है तथा उनका मुख्य लक्ष्य ग्राम का सर्वांगीण विकास करना है जिसके लिए वे आधी रात को भी ग्रामीणों की समस्या निराकरण करने तत्पर है।