बिलासपुर । छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के लिए बड़ी ही सोचनीय विषय हैं कि उनके विभाग के कर्मचारी अपनी कार्य को ईमानदारी से करने के बजाए वसूली अभियान चलाकर लोगों को परेशान करते हैं और सब जानकर भी विभाग के जिम्मेदार अफसर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं । बिलासपुर के यातायात पुलिस वसूली के नाम पर पूरी तरह से बदनाम हैं जो दिन में वाहन चेंकिग के नाम पर वसूली करते हैं तो वहीं महाराणा प्रताप चौक में हर दिन अंधेरी रातों में पुलिस वसूली करते नजर आ जाते हैं और शिकायत करने पर जिम्मेदार अफसर कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति कर छोड़ देते हैं । जिससे वसूली बाज पुलिस वालों के हौंसले पूरी तरह से बुलंद हैं और इन वसूलीबाज पुलिस के कारण पूरा विभाग को बदनाम होना पड़ रहा हैं । बहरहाल बिलासपुर जिले के विभिन्न जगहों के साथ ही महाराणा प्रताप चौक में 11 बजे तक हर रोज वसूली किया जा रहा हैं ।
अंधेरी रातों में ड्यूटी नहीं वसूली करते हैं पुलिस