रायपुर । छत्तीसगढ़ शासन द्वारा एक माह पहले भारतीय एवं राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों को स्थानांतरण करते हुए उन्हें नये जगहों की जिम्मेदारी दी हैं । इसी स्थानांतरण नीति के तहत बिलासपुर संभागायुक्त कार्यालय भी अछूता नहीं रहा हैं । जहां पर कमिश्नर से लेकर डिप्टी कमिश्नर तक की स्थानांतरण किया गया और शासन स्थानांतरण कर के भूल गए । जिसके कारण यहां पर अतिरिक्त व डिप्टी कमिश्नर की अब तक पदस्थापना नहीं की गई हैं। राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जानकर हैरानी होगी कि उनके दिशा - निर्देश पर सामान्य प्रशासन विभाग ने बिलासपुर के कमिश्नर से लेकर डिप्टी कमिश्नर तक की स्थानांतरण किया गया था । जिसमें बिलासपुर कलेक्टर डॉ. संजय अलंग को बिलासपुर संभाग आयुक्त के पद पर पदस्थ किया गया ,इन्हें सरगुजा संभाग का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया । वहीं यहां के कमिश्नर भरत लाल बंजारे को मंत्रालय वापस बुलाया गया । अतिरिक्त संभाग आयुक्त सी.एल. डेहरे को गरियाबंद कलेक्टर और डिप्टी कमिश्नर फरिहा आलम सिद्धीकी को बलौदाबाजार जिला पंचायत सीईओ बनाया गया । जब से यहां उक्त दोनों महत्वपूर्ण पदों पर राज्य सरकार ने किसी का पदस्थापना नहीं किया । जिससे यहां पर कमिश्नर डॉ. संजय अलंग और डिप्टी कमिश्नर डॉ. अर्चना मिश्रा ही पदस्थ हैं जो सारे विभागों को देख रहे हैं । जिसके कारण उक्त अफसरों पर कार्य का बहुत दबाव हैं । निश्चित रूप से लगभग ड़ेढ माह से बिलासपुर संभागीय आयुक्त कार्यालय में अतिरिक्त व डिप्टी कमिश्नर का पद रिक्त पड़ा हुआ हैं ,न जाने कब उक्त पदों पर सरकार पदस्थापना करेंगे । वहीं इस संबंध में डिसेंट रायपुर ने संभागीय आयुक्त डॉ. संजय अलंग से चर्चा करना चाहा मगर उनके मोबाइल बंद होने के कारण चर्चा नहीं हो सकी । बहरहाल देखना होगा कि बिलासपुर संभागीय आयुक्त कार्यालय में एडिशनल व डिप्टी कमिश्नर की पदस्थापना कब तक की जाती हैं ।
अतिरिक्त कमिश्नर की कब होगी पदस्थापना
• Repoter Pooja Verma