भलेरा ग्राम पंचायत में नरूवा, घुरूवा, गरुवा, बाड़ी योजना का सफल क्रियान्वयन हो रहा सरपंच मीना चंद्रकुमार साहू के नेतृत्व में
भलेरा - रायपुर/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी योजना नरूवा,घुरूवा गरुवा, बाड़ी का सफल क्रियान्वयन प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में अब परिलक्षित हो रहा है प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में रोका छेका घूमते गाय तथा फसलों के नुकसान पर होने वाले विवाद भी अब काफी थम चुका है ग्राम क्षेत्रों में रोका छेका का पालन भी ग्रामीणों के द्वारा किया जा रहा है जिससे गाय के बीच सड़क में बैठने और उससे होने वाली दुर्घटना इत्यादि में कमी देखी जा रही है नरूवा घुरूवा,गरुवा, बाड़ी, का कड़ाई से पालन करने के उद्देश्य से प्रदेश भर के ग्राम पंचायत के माध्यम से आकर्षक गौठान का निर्माण राज्य शासन के निर्देशानुसार किया जा रहा है इसी कड़ी में जनपद पंचायत आरंग के अंतर्गत ग्राम भलेरा में भी सरपंच मीना चंद्र कुमार साहू द्वारा लगभग बीस एकड़ भूमि में विशाल गौठान का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया जिसका विधिवत जून माह में 11 तारीख को स्थानीय विधायक श्री धनेंद्र साहू के करकमलों द्वारा भूमि पूजन किया गया इस अवसर पर ग्राम भलेरा के सम्माननीय पंच सरपंच सहित बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित थे सरपंच मीना चंद्र कुमार साहू ने बताया कि वृहद भूभाग में नव निर्मित गौठान के लिए अभी सीमेंट पोल और तार फेंसिंग कर घेरा किया जाएगा ताकि ग्राम भलेरा के समस्त गाय सुरक्षित रहे उनके पेयजल सहित अन्य चारागाह का निर्माण भी किया जाना है सरपंच मीना चंद्र कुमार साहू ने आगे बताया कि ग्राम वासियों का पूरा सहयोग मिल रहा है तथा उन्हें मनरेगा के तहत अन्य योजनाओं में कार्य प्रदान किया जा रहा है कार्य स्थल पर उपस्थित पंचगण का कथन है कि ग्राम भलेरा के गौठान संपूर्ण क्षेत्र के लिए एक आदर्श मिसाल होगा यहां पर माननीय मुख्यमंत्री के आशानुरूप गौठान में एक बाड़ी का निर्माण किया जा रहा है जहां पर मिश्रित प्रजाति के फल फूल सब्जी इत्यादि के पौधा रोपण कर अतिरिक्त लाभ अर्जित करने की योजना है गौठान में डबरी नुमा स्थल पर मछली पालन करने की योजना भी है जिसका लाभ ग्रामीणों को प्राप्त होगा वही निकासी के लिए नाला निर्माण कर स्वच्छता का विशेष ख्याल रखा जएगा चारो ओर से सीमेंट पोल कांटेदार तारों से फेंसिंग घेरे के मध्य तीन फीट के अंतराल में स्वदेशी वृक्षारोपण कर हरियाली प्रसार किया जाएगा तथा मध्य स्थल पर बरगद व पीपल के वृक्ष लगाए जाएंगे उप सरपंच भुनेश साहू ने बताया कि गौठान निर्माण पश्चात उसे रंग रोगन कर आकर्षक स्वरूप प्रदान किया जाना है तथा जगह जगह पौधे रोपण कर प्राकृतिक स्वरूप प्रदान करने की योजना है गौठान में पानी टँकी एव गेट निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा चुका है जो टी आकार अर्थात 36 मीटर लंबा एव डेढ़ मीटर चौड़ा होगा जिसमें स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था चौबीस घण्टे रहेगी उपस्थित पंच गण ने बताया कि समस्त कार्य दो से तीन माह के अंतराल में कर लिया जाएगा पंचगण ने आगे बताया कि निर्धारित भूभाग में निपेयर घास एवं जे.ई.घास के साथ मक्का एव अन्य फसल का लाभ लिया जाएगा तथा संभावित बजट के अनुसार ग्रामीण परिदृश्य उकेरने के हिसाब से डोम बनाने की योजना भी प्रस्तावित है यदि बजट अनुरूप राशि रहने पर उक्त कार्य को अंजाम दिया जाएगा नही तो वैकल्पिक तौर पर मध्य में बरगद,पीपल वृक्ष लगाकर गौठान को आकर्षक रूप प्रदान किया जाएगा सरपंच मीना चंद्र कुमार साहू ने बताया कि ग्राम भलेरा का उक्त नव निर्मित गौठान आसपास ग्राम वासीयों के लिए एक आदर्श मॉडल साबित होगा क्योंकि अब तक जितने भी गौठान निर्माण किए गए है वे केवल ग्राम के गाय गरुवा के हिसाब से निर्माण किए गए है परन्तु ग्राम भलेरा का नव निर्मित गौठान एक ऐसा गौठान होगा जो आसपास ग्राम के लिए उदाहरण बन जाएगा जिसमे गाय गरुवा के सुरक्षा सहित उनके समुचित खानपान, चारागाह व पर्यावरण संरक्षण, सुरक्षा के अलावा, ग्रामीणों के आर्थिकी स्वावलबन एव सुदृढ़ता के स्त्रोत मुहैय्या करना मुख्य लक्ष्य है जो ग्राम भलेरा के विकास में एक मिल का पत्थर साबित होगा ग्राम भलेरा के इस योजना को धरा पर लाने रात दिन पंच सरपंच अध्यक्ष व ग्रामीणों की सहभागिता निरन्तर दिखाई दे रही है तथा वे निर्माण स्थल में स्वयं मॉनिटरिंग कर एक एक कार्य सम्पन्न करवा रहे है जिनमे मुख्यतः सरपंच मीना चन्द्रकुमार साहू, भुनेश साहू उप- सरपंच, दीपक कुमार साहू पंच,कामता प्रसाद तारक पंच, चित्रकान्त साहू पंच, टीका राम साहू पंच, कुशल साहू,पंच, जितेंद्र कुमार साहू बी.एफ.टी. विशेष रूप से कार्य स्थल पर रहकर नव निर्मित गौठान के निर्माण में अपनी सहभागिता निभा रहे है।