बिलासपुर में आज से लॉकडाउन और इस ने सबका दिल जीता ...



 


बिलासपुर में आज से लॉकडाउन और इस ने सबका दिल जीता ...


 


तरुण कौशिक, कार्यकारी संपादक, डिसेंट रायपुर अखबार


 


  बिलासपुर । छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर जिले में कोविड 19 कोरोना वायरस से बचाव के लिए कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर द्वारा आज 23 जुलाई से 31जुलाई तक लॉक डाउन घोषित किया हैं । जिसमें बिलासपुर नगर निगम के सम्पूर्ण क्षेत्र, बिल्हा और बोदरी नगरीय निकाय क्षेत्र शामिल हैं । इस लॉकडाउन को सफल बनाने का जिम्मा बिलासपुर पुलिस प्रशासन को दी गई हैं । जिसे लेकर एक कविता सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ हैं ,जिसे बिलासपुर पुलिस प्रशासन का संदेश का नाम दिया गया हैं जो इस प्रकार से हैं -


"शरीर से छुड़ा देंगे _जंग सारा,_अगर कोई नजर आया *नेहरू चौक* पे दोबारा, 


 


दिल मे बैठा देंगे बेटा _इतना खौफ,,_अगर तुम आ गए *महाराणा प्रताप चौक*,


 


मार मार के कर देंगे _टांगे मोटी।_एक बार आ जाओ बस *मंगला पुलिस चौकी*,


 


 "पुलिस खड़ी है _रोड़ रोड़ ,, आ मत जाना *जेल मोड़ पर* 


 


"लठ सज़ा रखे हैं हर _एक मोड़ पर।_निकलो तो सही बेटा *स्टेशन रोड पर* ।"


 


 घर वाले भी ना पहचान पाएंगे,,अगर आप *फालतू घूमते पाएंगे*, 


उतार देंगे शरीर की सारी _गरमी-ठंडी,_आ मत जाना बेटा *बृहस्पति बाजार सब्जी मंडी*  


 तोड़ देंगे शारीर का _कोना कोना_जहाँ भी दिख गए *बाबू सोना*.


   अब देखना हैं कि इस कविता से लोग जितने जागरूक होकर कोरोना की चैन को तोड़ने में जिला और पुलिस प्रशासन का साथ देते हैं ।