कहाँ का बीआरजीएफ योजना का नोटशीट हैं ?
सहायक जन सूचना अधिकारी ने दी आधी अधूरी जानकारी
के.एस.ठाकुर, नगर संवाददाता, डिसेंट रायपुर अखबार
बिलासपुर / छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग के जिम्मेदार अफसरों की घोर लापरवाही के कारण लोगों को समयावधि में आरटीआई के तहत चाही जानकारी नहीं मिल पा रहा हैं और सरकारी दफ्तर के जन व सहायक जन सूचना अधिकारी के खिलाफ की गई शिकायतों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से जिम्मेदार जन व सहायक सूचना अधिकारी अपने कार्य में खुलेआम लापरवाही बरत रहे हैं। बिलासपुर जिला पंचायत के सहायक जन सूचना अधिकारी एवं सहायक परियोजना अधिकारी भागवत प्रसाद लहरे द्वारा सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के तहत मांगी चाही जानकारी आधी - अधूरी देने के साथ ही किस जगह की जानकारी मांगी जा रही हैं ,उसका उल्लेख नहीं किए जाने से इनकी काबिलियत पर सवाल उठने लगे हैं । डिसेंट रायपुर अखबार के कार्यकारी संपादक तरुण कौशिक ने अपने पत्र क्रमांक 424 दिनांक 27/05/2020 को जिला पंचायत बिलासपुर के जन सूचना अधिकारी को सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के तहत नियमानुसार आवेदन प्रस्तुत कर जनपद पंचायत बिल्हा के उपाध्यक्ष विक्रम सिंह द्वारा जनपद पंचायत सीईओ बी.आर. वर्मा के खिलाफ बीआरजीएफ योजना में घपलेबाजी करने की शिकायत पर जांच करने की मांग किया था । जिस संबंध डिसेंट रायपुर के कार्यकारी संपादक तरुण कौशिक ने उक्त शिकायत पर अब तक क्या - क्या कार्रवाई की गई हैं, उसकी नोटशीट सहित की गई कार्रवाई की सम्पूर्ण जानकारी मांगी थी परंतु जिला पंचायत बिलासपुर के सहायक जन सूचना अधिकारी व सहायक परियोजना अधिकारी भागवत प्रसाद लहरे ने अपने हस्ताक्षरित पत्र क्रमांक/जिपं./ सूचना का अधि./2020/400 बिलासपुर दिनांक 02/07/2020 को पत्र जारी कर इन्हें चाही गई जानकारी बीआरजीएफ योजना की नोटशीट की जानकारी दी परंतु उक्त पत्र पर यह बीआरजीएफ योजना की नोटशीट किस कार्यालय और कहाँ का है उल्लेख नहीं किया गया ,भले ही उक्त मामले की नोटशीट की एक प्रति अप्रमाणित में प्रदान दी गई हैं। वहीं चाही गई सम्पूर्ण जानकारी नहीं दिया गया । जिससे यह कहना गलत नहीं होगा कि जिला पंचायत सीईओ गजेन्द्र सिंह अपने अधीनस्थ कर्मचारियों पर कसावट नहीं ला पा रहे हैं। वहीं उक्त पत्र में यह भी उल्लेख नहीं किया गया है कि जानकारी से असंतुष्ट होने पर कहाँ और किस से प्रथम अपील किया जा सकता हैं। बहरहाल देखना होगा कि इस खबर पर जिला पंचायत सीईओ एवं राज्य सूचना आयुक्त एम.के.राउत क्या कार्रवाई करते हैं और पत्रकार को चाही गई जानकारी दी जाती हैं या नहीं।