पंचायतों का हाल - चाल जानने कड़के सुबह पहुंच जा रहे यह अफसर


पंचायतों का हाल - चाल जानने कड़के सुबह पहुंच जा रहे यह अफसर 


 


 बिलासपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ ही पंचायत मंत्री टी.एस. सिंहदेव के लिए एक अच्छा खबर हैं कि उनके विभाग में एक ऐसे अफसर पंचायती राज में कार्यरत हैं जो कड़के सुबह से ही पंचायतों का हालचाल जानने के लिए प्रतिदिन ग्राम पंचायत पहुंच रहे हैं । यह अफसर हैं ,जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बी.आर. वर्मा ।


 बिलासपुर जिले के जनपद पंचायत बिल्हा जो कि विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक का निर्वाचन क्षेत्र हैं । यहां पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी के रुप में बी.आर. वर्मा पदस्थ हैं जो पंचायतों में चल रहे मनरेगा कार्य सहित अन्य विकास निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने सुबह - सुबह पहुंच रहे हैं और कार्यो में किसी प्रकार की अनियमितता के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी दे रहे हैं । बिल्हा जनपद पंचायत एशिया का सबसे बड़े विकास खंड हैं जो बिल्हा, बेलतरा, बिलासपुर व मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के भीतर शामिल हैं । जहां पर सीईओ बनते ही बी. आर. वर्मा ने पंचायतों में चल रहे ठेका प्रणाली को खत्म कर सरपंचों को स्वतंत्र होकर निर्माण कार्य करने का आदेश दिए हैं । वहीं इनके द्वारा कोरोना के प्रारंभिक काल से लेकर अभी तक कोरोना के बचाव के लिए बेहतर कार्य करने में लगे हुए हैं । सुबह - सुबह 6 बजे से 10 बजे तक प्रतिदिन दो चार पंचायतों का निरीक्षण करने के बाद 11 बजे से अपने कार्यालय में उपस्थित होकर सरकारी कामकाज निपटा रहे हैं । निश्चित रुप से बिल्हा जनपद पंचायत में बी.आर. वर्मा पहले सीईओ हैं जो पंचायतों का हालचाल जानने के लिए निरंतर पंचायतों का आकस्मिक निरीक्षण कर रहे हैं ।