सरकारी कार्यों में साठ बरस के बुजुर्ग कर रहे सुरक्षा गार्ड की नौकरी


बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार को यह जानकर हैरत होगी कि उनके राज में सरकारी अफसरों द्वारा सरकारी कार्यों व सरकारी माल की सुरक्षा निजी हाथों में दिए हैं और साठ बरस के बुजुर्गों से सुरक्षा गार्ड की नौकरी करा रहे हैं । 


बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत बिलासपुर के तिफरा ओवरब्रिज में फ्लाईओवर ब्रिज का निर्माण लंबे समय से चल रहा हैं ,जहां पर प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत से रात के वक्त यहां पर नौकरी से सेवानिवृत्त होने वाले समय में साठ साल के बुजुर्गों से सुरक्षा गार्ड का कार्य लिया जा रहा हैं जो रात को यहां पर सरकारी माल का एक डंडे के सहारे सरकारी समान की सुरक्षा कर रहे हैं । ये बुजुर्ग अपने और परिवार के पालन पोषण के लिए इस उम्र में नौकरी करने मजबूर हैं लेकिन सवाल यहीं उठ रहा हैं कि साठ साल के बुजुर्ग किस तरह से यहां पर सरकारी समानों की सुरक्षा कर पाएंगे ,कहीं इनके साथ अनहोनी घटना घट तो फिर जिम्मेदार कौन होगा । बहरहाल तिफरा फ्लाईओवर के सरकारी समानों की सुरक्षा साठ साल के बुजुर्ग सुरक्षा गार्डों के भरोसे हैं ।