सरपंच मीना चन्द्र कुमार के अथक प्रयास से भलेरा के नव निर्मित गौठान में ट्यूबवेल लगा



रायपुर - ग्राम भलेरा में ट्यूबवेल नव निर्मित गौठान में सरपंच मीना चन्द्र कुमार के द्वारा अनवरत निर्माण कार्य को तेजी से किया जा रहा है जिसमे सीमेंट पोल एवं फैंसिंग तार से लगभग बीस एकड़ भूमि को घेरा कर वृहद भूभाग मे गौठान निर्माण किया जा रहा है संभवतः ग्राम भलेरा ही एक ऐसा स्थान है जहां पर इतने बड़े भूभाग में गौठान निर्माण कराया जा रहा है जो अपने आप मे एक उदाहरण है इसी कड़ी में गौठान में मुरुमी करण करवा कर असमतल भूमि को समतल करवाया जा रहा है। वही गौठान में जल की समुचित व्यवस्था के लिए ट्यूबवेल लगा कर भरपूर जल की व्यवस्था की जा रही है ताकि फसल सिंचाई सहित सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहने वाली ग्राम की गाय को भविष्य में पेयजल कठिनाई का सामना न करना पड़े उप सरपंच भुनेश साहू ने बताया कि ग्राम भलेरा का नव निर्मित गौठान वि. ख. जनपद आरंग क्षेत्र में अपने आप मे सबसे बड़े भूभाग में निर्मित गौठान है जहां इतने बड़े भूभाग में अन्य योजनाओं पर कार्य करने की योजना है इसके निर्माण पश्चात क्षेत्र में यह सबसे श्रेष्ठ एव सुंदर गौठान होगा जो सबके लिए एक आदर्श पूर्ण उदाहरण बनेगा समस्त पंच भी इसकी रूपरेखा तैयार करने में रात दिन जूटे है तथा इसे शीघ्र निर्माण कर ग्राम भलेरा के विकास में एक गाथा लिखना चाहते है ।