आय से अधिक संपति अर्जित मामले में नायब तहसीलदार,और पटवारियों के विरुद्ध एसीबी से लेकर पीएम तक शिकायत


आय से अधिक संपति अर्जित मामले में नायब तहसीलदार,और पटवारियों के विरुद्ध एसीबी से लेकर पीएम तक शिकायत


 


 


रायपुर । आय से अधिक संपति अर्जित करने के एक मामले में नायब तहसीलदार और पटवारियों के थोक में शिकायत देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी, छ.ग. प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के साथ ही राज्य अपराध अन्वेषण ब्यूरो के छत्तीसगढ़ पुलिस महा निदेशक से की गई है । विभागीय सूत्रों का कहना हैं कि उक्ताशय का एक पत्र में स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि बिलासपुर संभाग के राजस्व अधिकारी कर्मचारियों द्वारा आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में शिकायत की गई है । बताया जाता है कि बिलासपुर संभाग के एक तहसील कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी अधिकारियों द्वारा रिश्वतखोरी,शासकीय जमीन को कूटरचना कर हेराफेरी,रिश्वतखोरी,और भ्रष्टाचार के माध्यम से आय से अधिक धन अर्जित की गई है , इस संबन्ध में कई नामचीन राजस्व अधिकारियों के नाम सहित लिखित में शिकायत की गई है । जिसमें विवादित तहसीलदार जिनका कार्यों का लेनदेन जमीन दलाल द्वारा किया जाना बताया गया है । इस शिकायत में पटवारियों के द्वारा भी आय से अधिक संपति अर्जित करने के आरोप है । जिनके द्वारा खुलेआम,रिश्वत,हेराफेरी और जमीन की कूटरचना कर आय से अधिक संपति अर्जित करने का आरोप लगाया गया है । विभागीय सूत्रों ने है कि दो पटवारियों के ऊपर पूर्व में भी ए सी बी के द्वारा मामला पंजीबद्ध हुआ हैं ।उपरोक्त पटवारियों के ऊपर आरोप लगाया जा रहा है कि इनके पास करोडों की अघोषित धन अर्जित कर रखी गई है । वही एक अन्य पटवारी का कारोबार क्षेत्र के जाने माने पत्रकार के द्वारा किए जाने का भी आरोप है । विदित हो कि इसके पूर्व भी नायब तहसीलदार एवं पटवारियों के विरुद्ध समाचार पत्रों में समाचार प्रकाशित किए जा चुके है तथा लिखित में भी शिकायत की जा चुकी हैं। जिस पर प्रधानमंत्री कार्यालय से कार्रवाई करने का आदेश जारी किए गए थे परंतु शिकायत तो फर्जी मानकर मामले को तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी ने दबा दिया और मामला ठंडे बस्ते में चला गया था। बहरहाल देखना यह है कि इस पूरे मामले पर प्रधानमंत्री से लेकर एसीबी क्या कार्रवाई करती हैं ।