चांगोरा भाठा परीक्षेत्र साहू समाज ने तीज मिलन समारोह मनाया, इस मे मुख्य अतिथि डॉ. ममता साहु


चांगोरा भाठा परीक्षेत्र साहू समाज ने तीज मिलन समारोह मनाया, इस मे मुख्य अतिथि डॉ. ममता साहु


 


 


चांगोरा भाठा परीक्षेत्र साहू समाज में तीज मिलन समारोह रखा गया, जिस के मुख्य अतिथि डॉक्टर ममता साहू राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष , अध्यक्षता श्री सनत साहू परीक्षेत्र अध्यक्ष , विशिष्ट अतिथि के रुप में श्री नारायण साहू कार्यकारी अध्यक्ष जिला साहू संघ, श्री महावीर साहू कोषाध्यक्ष, श्री राम लखन साहू, श्री मनहरण साहू,श्री माखन साहू, श्री उत्तम साहू पार्षद, श्री अमरनाथ साहू ,श्री दुष्यंत साहू श्रीमती पूर्णिमा साहू वार्ड अध्यक्ष, श्रीमती लक्ष्मी साहू व अन्य महिलाएं उपस्थित थी। डॉक्टर ममता साहू ने संगठन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सभी को संगठित रहने के लिए निवेदन किया और मातृशक्ति को उनकी शक्ति से अवगत कराते हुए संगठन से जुड़कर चलने का निर्देश दिया। तीज मिलन की शुभकामनाएं सहित समस्त महिलाओं को साड़ी और मिठाई भेंट कर सम्मान किया गया।सभी महिलाओ को करुभात और तीजा की शुभकामनाएं दी गई।