डिसेंट रायपुर के प्रधान संपादक सी.के.त्रिवेदी का निधन
खोजी - निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए एक मिसाल बने
इनका अनंत यात्रा में जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति
रायपुर । छत्तीसगढ़ ही नहीं मध्यप्रदेश के पत्रकार जगत में सी.के.त्रिवेदी एक ऐसा नाम हैं जो पत्रकारिता को एक मिशन के रुप में देखते और करते । खबरों को लेकर कोई समझौता नहीं । यह हमें हमारे डिसेंट रायपुर के संस्थापक ,प्रधान संपादक सी.के.त्रिवेदी जी ने सिखाया जो आज हमारे बीच नहीं रहे । इनके दुखत निधन से आज छत्तीसगढ़ के समूचा पत्रकार जगत में शोक की लहर हैं ।
मैं गर्व के साथ कहते आ रहा हूं कि *डिसेंट रायपुर* छत्तीसगढ़ राज्य का एक मात्र निर्भिक, निष्पक्ष ,बेबाक और खोजी पत्रकारिता के लिए एक मिसाल हैं जो खबरों को लेकर कोई समझौता नहीं करते रहे । जिनका श्रेय हमारे प्रधान संपादक सी.के. त्रिवेदी जी को जाता हैं । जिन्होंने अन्य अखबारनवीसों की तरह अखबार चलाने के लिए विज्ञापन का सहारा न लेकर खबरों का सहारा लिया । पत्रकारिता में सी.के.त्रिवेदी जी का संघर्ष को लेकर सब तारीफ करते नहीं थकते वह चाहे पत्रकार हो या मंत्री या कोई वरिष्ठ अफसर ही क्यों न हो भला ! डिसेंट रायपुर की खबरों को लेकर हमेशा तारीफ करते रहे । इनकी पत्रकारिता से बड़े - बड़ों का पसीना छुट जाते रहे हैं । आज इनके निधन होने से पत्रकारिता जगत एवं इनके परिवार में शोक की लहर हैं लेकिन मेरे लिए व्यक्ति गत क्षति हैं । डिसेंट रायपुर में मैं ने एक ग्रामीण पत्रकार के रुप में अपनी पत्रकारिता वर्ष 2002 से शुरु किया था लेकिन वर्ष 2015 से आदरणीय सी.के.त्रिवेदी ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए मुझे कार्यकारी संपादक की जिम्मेदारी दी और आज इनके मार्गदर्शन और आशीर्वाद से इस जिम्मेदारी को निभा रहा हूं । आज हमारे बीच हमारे संस्थापक ,प्रधान संपादक सी.के.त्रिवेदी जी नहीं रहे लेकिन इनकी खोजी ,निष्पक्ष, बेबाकी पत्रकारिता को हम सब मिलकर हमेशा एक मिशन के रुप में कार्य करेंगे ! निश्चित रुप से आज हमारे बीच सी.के.त्रिवेदी जैसे बेबाक पत्रकार का अनंत यात्रा में चला जाना हम सब के लिए क्षति हैं । जिनकी भरपाई कोई नहीं कर पाएंगे । मुझे वह पल आज भी याद हैं जब पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के गृह जिले में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के सम्मेलन में *डिसेंट रायपुर* के प्रधान संपादक सी.के.त्रिवेदी जी को इस संघ का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया तो पत्रकारों में काफी उत्साह देखा गया और इनके कार्यकाल में पत्रकारों के हित में कई अहम कार्य किए गए हैं । जिनके साक्षी के रुप में संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी , विश्वदीपक राई जी आज भी संघ का भागदौड़ संभल रहे हैं और त्रिवेदी जी का संघर्ष इनके अलावा हमारे प्रथम कार्यकारी संपादक अजीत शर्मा ,राजेश मिश्रा , जसवंत पवार ,चंद्रशेखर शर्मा , उमेश पण्डा आदि भलिभांति अवगत हैं । बिलासपुर के राघवेंद्र राव भवन परिसर स्थिति प्रेस क्लब के लोकार्पण समारोह में पहुंचे कोयला विभाग के केंद्रीय मंत्री शिबु सोरेन से इनके द्वारा किए गए एक सवाल से ही हड़कंप मच गया । ऐसे बेबाक पत्रकार सी.के.त्रिवेदी को खो चुके हैं ,न जाने अब कोई सी.के.त्रिवेदी जी राह पर चलते हुए पत्रकारिता के लिए मिसाल बन पाए । अंतिम में यहीं कहना चाहता हूँ डिसेंट रायपुर परिवार इनके राह पर चलते हुए निरंतर पत्रकारिता करते रहेंगे ।
आदरणीय सी.के.त्रिवेदी जी को श्रद्धाजंलि ... *तरुण कौशिक*
कार्यकारी संपादक, डिसेंट रायपुर अखबार