झोलाछाप डॉक्टर घर को बनाया हास्पिटल, मंत्री तक पहुंची शिकायत


झोलाछाप डॉक्टर घर को बनाया हास्पिटल, मंत्री तक पहुंची शिकायत


 


 मेडिकल संचालक नशे में चूर ,नाबालिग बेटी संभाल रही दुकान


 


 बिलासपुर । छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही के कारण फर्जी तरीके से हास्पिटल संचालको एवं फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से इन सबके हौसले पूरी तरह से बुलंद हैं । जिसकी शिकायत स्वास्थ्य मंत्री से की गई हैं पर अब तक कार्रवाई नहीं हुई हैं । 


 बिलासपुर शहर से लगे मंगला के महर्षि स्कूल रोड़ में स्थित सृष्टि विहार के लक्ष्मी पण्डा के घर में एक निजी अस्पताल के काम्पाउडर के पद पर कार्य करने वाले सी.आर. रजक नाम का शख्सियत ने सर्वमंगला हर्बल सेंटर के नाम से दुकान खोलकर खुद को डॉक्टर बताकर भोलेभाले गरीब मरीजों का अपने किराए के घर पर इलाज करने कईयों दिनों तक भर्ती कर इलाज करने के नाम पर लूट रहे हैं । इस मकान के बंगल में रहने वाले एक वरिष्ठ नागरिक ने इस पूरे मामले की शिकायत स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव, स्वास्थ्य विभाग के सचिव निहारिका बारिक सिंह ,संचालक नीरज बनसोड़ से करते हुए कार्रवाई की मांग की हैं लेकिन खबर लिखे जाने तक इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की गई हैं । 


  इसी तरह शहर से लगे तिफरा के साहू मेडिकल संचालक गुड्डा साहू सुबह से ही शराब के नशे में चूर होकर लोगों को दवाई दे रहे हैं । इनके साथ ही साहू मेडिकल के संचालक की नाबालिग बेटी भी मेडिकल दुकान में बैठकर मरीजों को दवाई दे रहे हैं । उक्त दोनों की सप्रमाण शिकायत की गई हैं लेकिन न जाने क्यों जिला स्वास्थ्य विभाग इस ओर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे है । वहीं इस पूरे मामले की शिकायत स्वास्थ्य मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक की गई हैं ।देखना होगा कि इस शिकायत पर क्या कार्रवाई की जाती हैं।