मरवाही बनेगा नगर पंचायत भूपेश ने किया घोषणा


 तरुण कौशिक, कार्यकारी संपादक, डिसेंट रायपुर


 


 रायपुर । विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासी नेता प्रमोद परस्ते की मांग पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मरवाही को नगर पंचायत बनाने की घोषणा की। इसके साथ ही नए जिले गौरेला पेंड्रा मरवाही में इंग्लिश मीडियम के दो शासकीय स्कूल खोलने की घोषणा की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पेंड्रा बाईपास सहित पेंड्रा से बसंतपुर मार्ग, सिवनी मरवाही मार्ग ,पेंड्रा से पंतगवा मार्ग ,सपनी डोंगरिया गौरेला से जलेश्वर मार्ग मार्ग सहित अनेक सड़क मार्ग के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की। कांग्रेस नेता मनोज गुप्ता के मांग नए जिले में कृषि महाविद्यालय मांग पर उन्होंने विचार करने की बात कही। वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान वन विभाग ने नए गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले से जानकारी दी कि नए जिले में 1000 लोगों को वन अधिकार पट्टा तथा 150 लोगों को सामुदायिक पट्टा कुल रकबा 16000 हेक्टेयर जमीन आज प्रदान किया जाएगा। इसके पूर्व गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में 10000 आदिवासियों को पट्टा प्रदान किया जा चुका है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांग पर गर्भवती महिलाओं को गर्म भोजन सुपोषण अभियान के तहत देने की स्वीकृति प्रदान की तथा नए जिले में हाट बाजार योजना के तहत डॉक्टर नर्स एवं स्टाफ सहित एंबुलेंस की स्वीकृति प्रदान की। इसी के साथ मुख्यमंत्री जी ने नवगठित गौरेला पेंड्रा जिले में पूर्णकालिक महिला बाल विकास अधिकारी की नियुक्ति की घोषणा की। बरौर के सरपंच की मांग पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मरवाही में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के पदस्थापना की स्वीकृति प्रदान की। सरपंच ने मरवाही में एसडीएम की पदस्थापना एवं कार्यालय खोजने जाने पर आभार व्यक्त किया।विश्व आदिवासी दिवस पर नए जिले गौरेला पेंड्रा मरवाही में सौगातो की बौछार लगाने के लिए मरवाही की जनता ने मुख्यमंत्री का आभार जताया ।