आरंग विकासखंड के ग्राम पंचायत बैहार में " गड़बो नवा छत्तीसगढ़" शब्द को परिभाषित करते हुये हो रहा है राज्य शासन के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का सफ़ल क्रियान्वयन
ग्राम पंचायत बैहार विकासखंड आरंग के सहेली महिला स्वसहायता समूह द्वारा किया गया जबरदस्त मिशाल कायम
स्वच्छ भारत अभियान की मुहीम के तहत सफ़ाई अभियान का दूसरा चरण आवगमन के प्रमुख मार्ग साहू भवन के सामने चलाया गया ज्ञात हो कि यहाँ पर कचरा संग्रहण टाका (नाडेफ टैंक) बनाया गया है बावजूद इसके कूड़ा, करकट, पॉलीथिन, कागज़ इत्यादि को खुले में डाल देते हैं सहेली स्वसहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती डागेश्वरी शेखर साहू पुनः जनता जनार्धन, जनमानस को स्वच्छता के संबंध में जागरूकता फैलाते हुये बताया कि कितनी शर्मिन्दगी की बात है कि हर कोई अपना घर तो जरूर साफ करता है, लेकिन अपनी सारी गंदगी, कूड़ा-कचरा बाहर, गलियों, सड़को और चौराहों पर फेंक देते है। ये नहीं सोचते कि पूरा गाँव ही हमारा घर है। इसे भी साफ रखना हमारा ही काम है। कोई पड़ोसी या बाहर का नहीं आएगा साफ करनें, इसे हमें ही साफ करना है। वही इस महिला स्वसहायता समूह की सक्रिय सदस्या नीरा साहू जी ने कहा कि स्वच्छ भारत के माध्यम से विशेषकर ग्रामीण अँचल के लोगो के अंदर जागरूकता पैदा करना है कि वो शौचालयों का प्रयोग करें, खुले में न जाये। इससे तमाम बीमारियाँ जैसे सर्दी, खाँसी, बुख़ार, मलेरिया, टाइफाइड, दाद, खाज, खुजली इत्यदि संक्रमाक जानलेवा रोग होने का खतरा बना रहता है। जो कि किसी भी व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है।
विगत दिनों में नवनिर्मित युवा शक्ती संगठन के नवयुवकों ने पंचायत प्रतिनिधियों को सफ़ाई के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया था किंतु स्वसहायता समूह के महिलाओं ने सफाई अभियान शुरू करके साबित कर दिया है कि हमारे देश में महिला पुरुषों से कम नहीं! इन महिलाओं ने स्वच्छता के क्षेत्र में नारी सशक्तिकरण, महिला स्वालंबन, एवं महिला आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में एक नया अध्याय बैहार पंचायत के इतिहास में लिख दिया है सरपंच श्रीमति गीता साहू, उपसरपंच श्री नन्द कुमार यादव सचिव कल्याण सिंह डहरिया एवं वार्ड पंचो के कुशल नेतृत्व में किये गये कार्यों की प्रशंसा आरंग ब्लॉक रायपुर जिला ही नहीं अपितु पूरे छतिसगढ़ किया जा रहा है गोधन न्याय योजना की शुरुआत बैहार के पावन धरा धाम करने के लिये यसस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को एवं विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन लिये क्षेत्रिय विधायक केबिनेट मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया जी को जनहितैषी विचारधारा रखने वाले समस्त ग्रामवासियों ने आभार व्यक्त किया है उक्त कार्यक्रम में इन लोगों का रहा विशेष योगदान श्रीमती कीर्ति साहू,प्रेमिन ललित साहू,सूरज बाई साहू,पुष्पा बिसनाथ साहू, सरोज सदाराम साहू, कुमारी गणेश साहू, मोहनी भरत साहू, लुकेश्वरी भुवनेश्वर साहू इत्यादि।