ग्राम पंचायत पारागांव को पी डी एफ बनाने के लिए महत्वपूर्ण बैठक


ग्राम पंचायत पारागांव को पी डी एफ बनाने के लिए महत्वपूर्ण बैठक 


 


रायपुर। आरंग विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत पारागॉव में सरपंच दीपेश्वर नारायण पाल सहित उप सरपंच , पंचगण,महिला समूह के सक्रिय महिला सदस्य गण की गरिमामयी उपस्थिति में बैठक आहूत की गई तथा ग्राम की मूलभूत सुविधा को लेकर चर्चा की गई जिसमें सभी सदस्य गण ग्राम भ्रमण कर सर्वे किया तथा ग्रामीणों की मूलभूत समस्याओं के निराकरण को लेकर रूपरेखा तैयार की गई सरपंच दिपेश्वरी नारायण पाल ने लोगों से रूबरू साक्षात्कार में यह पाया कि ग्राम के अधिकांश घरों में शौचालय जैसी मूलभूत समस्या सबसे बड़ी है जहां लगभग साठ से ऊपर शौचालय निर्माण की आवश्यकता का होना बताया श्रीमती दिपेश्वरी नारायण पाल ने बताया कि समय अनुसार एक परिवार में चार बेटे थे जिनका विवाह उपरांत वे स्वतंत्र जीवन यापन कर रहे है उनके यहां पर शौचालय का अब भी अभाव है जिसकी वजह से यह समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है हालांकि पीडीएफ योजना अंतर्गत बीस शौचालय निर्माण का कार्य योजना बनाकर दिया गया है तथा आवश्यकता लगभग पैसठ शौचालय की महसुस की जा रही इसी तारतम्य में आज ग्राम भ्रमण कर सर्वे किया गया जहां प्रत्येक ग्रामवासियों से उनकी समस्या से रूबरू होकर लगभग साठ शौचालय निर्माण की मांग ग्राम वासियों द्वारा की गई है जिसके त्वरित निराकरण हेतु कार्य योजना बना कर आरंग विकास खण्ड सीईओ से मांग की जाएगी तथा शौचालय निर्माण कर स्वच्छ भारत निर्माण में अपनी महती भूमिका का निर्वहन किया जाएगा उल्लेखनीय है कि देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी ने देश को खुले में शौच मुक्त बनाने के उद्देश्य से ग्राम स्तर पर शौचालय निर्माण की योजना प्रारंभ की थी जिसमे अब तक ग्राम स्तर पर देश भर में करोड़ों की संख्या में शौचालय का निर्माण कर स्वच्छ भारत के सपनों को साकार किया गया परन्तु संयुक्त परिवार में बढ़ते सदस्यों की संख्या के कारण पुनः नए शौचालय निर्माण की आवश्यकता पड़ रही है इसी के अंतर्गत ग्राम पंचायत पारागांव में लगभग साठ शौचालय निर्माण की आवश्यकता है तत्संबंध में ही ग्राम पंचायत के सदस्य गण महिला समूह ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर एक मतेन होकर प्रमुखता के आधार पर शौचालय निर्माण में अपनी सहमति प्रदान की है ग्राम पंचायत पारागांव की इस बैठक में सरपंच दिपेश्वरी नारायण पाल, उप सरपंच मनोज पाल, श्रीमती मनीषा निषाद, श्रीमती गायत्री पाल, बसंत कुंभकार, गोविंद पाल,श्रीमती मोहिनी कुंभकार, श्रीमती कालिन्द्री साहू, श्री संतु पाल, श्रीमती गायत्री निषाद, श्रीमती पूनम ध्रुव, श्री रामलाल निषाद, श्री रामलाल सोनकर, श्रीमती कोमिन चक्रधारी, श्रीमती शमीना बेगम, श्रीमती तारा बाई बघेल, श्री मोहन टण्डन, श्रीमती फुलेश्वरी बघेल, श्रीमती नन्दनी यादव,श्री जितेंद्र देवांगन , श्रीमती विनीता (पिनिता) यादव आदि सदस्य उपस्थित थे।