माहेश्वरी देवकुमार साहू के प्रयास से निसदा ग्राम पंचायत हाईटेक बना
रायपुर । हरीतिमा युक्त वन अच्छादित नदियों की कलकल धारा और गौण खनिज को अपने आंचल में बसाए एक खूबसूरत गांव निसदा जहां के खेतिहार किसान मजदूर की अपने ग्राम के प्रति स्नेह निष्ठा और उनकी मीठी वाणी किसी भी आगन्तुक का मन मोहने के लिए पर्याप्त है यहां के सघन बस्ती में बच्चों की चहल पहल वृद्धों की चौपाल और युवाओं के अपने कार्यों में लीन होना वास्तविक समृद्ध वैभव शाली ग्रामीण परिवेश के होने का भान कराता है समृद्ध शाली ग्रामीण परिवेश की व्याख्या इसलिए किया गया है क्योंकि राज्य शासन की समस्त समावेशी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन क्षेत्र में दृष्टिगोचर होता है इसी तारतम्य में जब हम ग्राम पंचायत निसदा के सरायपुर सरपंच श्रीमती माहेश्वरी देवकुमार साहू से भेंट किए तब उन्होंने ग्राम निसदा में हो रहे विकास कार्यों की सिलसिलेवार जानकरी दी अभनपुर विधान सभा क्षेत्र एवं विकास खण्ड आरंग अंतर्गत निसदा ग्राम में जब माहेश्वरी देवकुमार साहू से विकासपरक जानकरी ली गई तब उन्होंने बताया कि मैं स्वयं एक गरीब परिवार से हूँ तथा स्थानीय ग्रामीण सभी मेरे परिवार से है उन सब को छग शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना मेरी प्राथमिकता है जिसमे वृद्धों को पेंशन गरीबों को राशन छात्रों को छात्रवृत्ति तथा अन्य रोजगार मूलक कार्यों का सफल निष्पादन करते हुए उन्हें रोजगार ग्यारंटी के तहत आर्थिक स्वावलंबी बनाना है इसी के तहत मनरेगा में कोरोना संक्रमण काल में ग्राम के लगभग 860 श्रमवीरों को इसका लाभ प्रदान किया गया जिसके अंतर्गत पुराना तालाब का गहरीकरण के साथ ही नए तालाब का निर्माण भी शामिल है इसके अलावा ग्राम में सीसी रोड का निर्माण भी कराया गया है श्रीमती माहेश्वरी देवकुमार साहू ने आगे बताया कि ग्राम के सुगम आवागमन हेतु गौरव पथ का भी निर्माण किया गया है नाली निर्माण सहित स्वच्छ भारत के अंतर्गत 644 शौचालय निर्माण करवाकर ग्राम को एक कदम स्वच्छता की ओर बढ़ाया है अब ग्राम निसदा निर्मल ग्राम के रूप में भी चिन्हित हो चुका है श्रीमती माहेश्वरी देवकुमार साहू सरपंच निसदा ने आगे बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी ग्रामीणों को प्राप्त हो रहा है जिसके तहत वर्तमान में 81 हितग्राहियों को उक्त योजना लाभ प्राप्त होना प्रस्तावित है ग्राम की महिला समूहों को आर्थिक सुदृढ़ीकरण की दिशा में भी व्यापक कदम उठाए जा रहे है जिसमे उनकी सहभागिता सुनिश्चित कर ग्राम गौठान में साग सब्जी सहित अन्य योजनाओं का लाभ देकर उन्हें अतिरिक्त आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करने ग्राम पंचायत निसदा के सरपंच उप सरपंच सहित समस्त पंचगण कटिबद्ध है यही वजह है कि उन्हें अन्य गौण खनिज मद से आंगनबाड़ी को मॉडलिंग रूप में तैयार करने का प्रयास जारी है जिसकी राशि भी स्वीकृत हो चुकी है छग शासन की जनहित कल्याणकारी योजना नरवा,गरुवा, घुरूवा बाड़ी योजना के बारे में सरपंच माहेश्वरी देवकुमार साहू का मत है कि यह योजना भविष्य में ग्रामीण परिवेश के आर्थिक सुदृढ़ता का मुख्य स्रोत होगा परन्तु वर्तमान में राज्य शासन से मिलने वाली राशि इसके रखरखाव एव प्रबंधन हेतु अपर्याप्त है इसके लिए जितनी राशि प्रदान की जाएगी उक्त योजना का दूरगामी परिणाम उतना ही सफल और लाभकारी होगा परन्तु अल्प राशि मिलने से इसके व्यवस्थापन में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसके लिए अन्य मद से राशि व्यय की जा रहा है सरपंच श्रीमती माहेश्वरी देवकुमार साहू ने आगे बताया कि ग्राम में चार महिला समूह की सहायता ली जा रही है जिसका भविष्य में और विस्तार किया जाएगा तथा अन्य योजना में उनकी सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी उन्होंने बताया कि वर्तमान में दस एकड़ में गौठान निर्माण किया गया है जिसमे ढाई एकड़ भूभाग में तालाब निर्माण कर मछली पालन को प्रोत्साहित किया जाना सुनिश्चित है वही भविष्य में मुर्गी पालन बकरी पालन की भी योजना है जिससे ग्राम पंचायत को अतिरिक्त आर्थिक लाभ सृजन हो सके गौठान मे वर्मी कंपोस्ट खाद निर्माण भी किया जा रहा है जहां पूर्व के पांच एव नवीन पांच टैंक का निर्माण कर वर्मी कंपोस्ट खाद हेतु निर्माण किया गया है इसके लिए बीस क्विंटल गोबर खरीदी अब तक किया जा चुका है इसका लाभ स्थानीय ग्रामीणों को गोबर बेच कर लाभ कमा रहे है वर्मी कंपोस्ट निर्माण पश्चात इसका समय अनुसार विक्रय किया जाएगा उन्होंने आगे बताया कि चारा हेतु नेपियर ग्रास उत्पादन पृथक रूप से एक बड़े भूभाग में किया गया है तथा साग सब्जी जिसमे लौकी, पपीता, भिंडी, मूनगा, भाटा, सहित अन्य फल सब्जी का उत्पाद कर फ़सल ली जा रही है जिसके भविष्य में अच्छे परिणाम देखने मिलेंगे वही गौठान में डोम, के अलावा और भी छ छोटे बड़े डोम निर्माण किए गए है जिसके व्यवस्थापन में राशि व्यय हो रही है अभी वर्तमान में 14 वें वित्त की राशि से क्षतिग्रस्त डोम निर्माण किया गया है यदि राज्य शासन समुचित देखरेख रखरखाव एव व्यवस्थापन पर आर्थिक सहयोग करती है तो योजना का भरपूर लाभ राज्य के ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों को प्राप्त हो सकता है सरपंच महेश्वरी देवकुमार ने आगे बताया कि ग्राम निसदा को हाईटेक बनाया जा रहा है जहां सभी कार्य कंप्यूटर कृत होगा ग्राम पंचायत का जीर्णोद्धार कार्य द्रुत गति से जारी है रंगाई, पोताई, टाइल्स के अलावा अतिरिक्त कक्ष का निर्माण भी जारी है यह सब पंचायत मंत्री टी एस सिंह देव बाबा एव क्षेत्रीय विधायक धनेंद्र साहू तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों,एव ग्राम वासियों के सहयोग से पूर्ण हो रहा है सरपंच माहेश्वरी देवकुमार साहू ने बताया कि ग्राम पंचायत निसदा क्षेत्र में इकलौता ग्राम पंचायत होगा जो हाई टेक टेक्नोलॉजी युक्त करने की योजना है केवल दशा और दिशा देखकर इसका कायाकल्प किया जा रहा है जो अन्य ग्राम पंचायतों के लिए एक उदाहरण साबित होगा।