पूर्व विधायक मनमोहन शाह बट्टी की संदिग्ध मृत्यु से आदिवासी समाज मे गहरा आक्रोश, CBI से न्यायीक जांच की मांग


पूर्व विधायक मनमोहन शाह बट्टी की संदिग्ध मृत्यु से आदिवासी समाज मे गहरा आक्रोश, CBI से न्यायीक जांच की मांग


 


पूर्व विधायक मनमोहन शाह बट्टी को श्रद्धांजलि देने उनके निवास भोपाल पहुंचे केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते


 


भोपाल। दिनांक 5 सितंबर 2020 को स्वर्गीय श्री मनमोहन शाह बट्टी पूर्व विधायक एवं संस्थापक अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी को श्रद्धांजलि देने भोपाल स्थित एफ 91/33 तुलसी नगर सेकंड स्टाप के पार्टी कार्यालय पहुंचे केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते उसके बाद पूर्व विधायक मनमोहन शाह बट्टी के परिजनों मैं उनकी बेटी मोनिका शाह बटटी से चर्चा की और कहा की मनमोहन शाह बटटी मेरे मित्र समाज भाई थे वा आदिवासी समाज के लोकप्रिय बड़े नेता थे उनकी संदिग्ध मृत्यु की CBi से न्यायीक जांच कराएंगे साथ ही कहा की आदिवासी समाज ने एक जननेता खो दिया इनकी भरपायी बहुत मुश्किल है पार्टी की मोनीका शाह बट्टी ने अपने पापा मनमोहन शाह बट्टी के मौत की न्यायीक जाॅच कराने के मंत्री जी के आश्वासन पर कहा पुर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के अलावा विधायक हिरालाल के अलावा अनेक विधायको सहीत समाज के कई सामाजिक संगठनो ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री को पत्र लिखा लेकिन आज तक इस दिशा मे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान या प्रशासिक अधिकारियो ने कुछ नही किया जिससे आदिवासी समाज मे गहरा अाक्रोश है मौके पर अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी के प्रदेश कार्यालय में मोनिका शाह बटटी राष्ट्रीय अध्यक्ष , एस.आर. बौद्ध, राष्ट्रीय महासचिव रामबगस भारती प्रदेश अध्यक्ष नीलम सिंह उईके प्रदेश प्रवक्ता, आर एस सिंह खालसा प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष शिबू एस दास एडवोकेट, अजय सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ राधेश्याम डेहरिया, आनंद कुमार श्याम गौंडी चित्रकार, राकेश श्रीवास्तव, एंथोनी जॉन दास, रामवदान सेन सहित पार्टी के राष्ट्रीय एवं प्रदेश ,पदाधिकारी व समाज के बड़ी संख्या में लोग कार्यालय में उपस्थित रहे। 


बीजेपी से पहले प्रतिनिधि के रूप मे केन्द्रीय मंत्री पहुचे - आदिवासी समुदाय से बडे नेता रहे पुर्व विधायक मनमोहन शाह बट्टी के निधन पर उनके परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करने पहुचने वाले भाजपा के पहले नेता के रूप मे आदिवासी समाज का प्रदेश से नेतृत्व करने वाले केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते पहुचे और परिवार के सदस्यो के अलावा समाज के लोगो से मिले।