सावधान ! कोरोना संक्रमित रायपुर के सब रजिस्ट्रार आर. एल. साहू का निधन व इनकम टैक्स कर्मचारी के. के. दत्ता के परिवार में कोरोना संक्रमित


सावधान ! रायपुर के सब रजिस्ट्रार आर. एल. साहू को व इनकम टैक्स कर्मचारी के. के. दत्ता के परिवार में कोरोना ...


 


रायपुर- सब रजिस्ट्रार आर एल साहू कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गयी है और उनको वेंटीलेटर पर रखा गया है. राजधानी के MMI में उनका इलाज जारी है. रायपुर के रजिस्ट्री कार्यालय में बड़ी बैठक चल रही है. जिसके बाद कार्यालय को सील करने को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है. रजिस्ट्री ऑफिस के सभी कर्मचारी और अधिकारी कलेक्टर से मिलने के बाद आगे का निर्णय लेने के लिए जायेंगे. इस विषय पर कलेक्टर 3 बजे तक फैसला ले सकते है. जानकारी के मुताबिक सब रजिस्ट्रार आर. एल. साहू के कमरे को सील कर दिया गया है और बाकि के कमरों में कार्य जारी है व इनकम टैक्स कर्मचारी के. के. दत्ता के परिवार में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं दत्ता के निवास 2033/60 चौरसिया कॉलोनी मठपुरैना के बाहर एक चेतावनी का बस नोटिस चिपका हुआ है अभी बैरिकेट्स नहीं लगा है।