सम्मान के लिए आभार - शेख वलीउल्लाह


सम्मान के लिए आभार - शेख वलीउल्लाह


 


●आदरणीया डॉ. किरणमयी नायक जी ,


अध्यक्ष , महिला आयोग छत्तीसगढ़ शासन ।


●आदरणीय सैय्यद फैज़ल रिज़वी जी


संरक्षक , आयोजन समिति ।


● आदरणीय विकास उपाध्याय जी ,


विधायक व संसदीय सचिव, 


लोक निर्माण , गृह / जेल विभाग।


इस सम्मान के लिए, मैं हर उस शख़्स की ह्रदय से कृतज्ञ हूँ , जिन्होंने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष मेरी सहायता की, और विपरीत परिस्थितियों में भी मेरा साथ दिया मुझपे यकीन किया। 


 


उनके यकीन और प्रोत्साहन का ही नतीजा है कि, कठिन से कठिन समय में भी निरन्तर समाजहित के लिये संघर्ष करने की मैं हिम्मत जुटा पाता हूं अगर आप सबका स्नेह , सहयोग और सबसे अमूल्य आपका मुझपे " विश्वास " न होता तो शायद इस सम्मान की हकदार भी मैं कभी नही बन पातl।


 


मेरे लिए यह केवल सम्मान नही


 


 "#आप_सबका_भरोसा" है ,


जो मुझे निरन्तर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।


इससे मेरी ऊर्जा कई गुना और बढ़ा जाती है।


ताकि बिना रुके , ऐसे ही निःस्वार्थ आगे मानवसेवा करता रहूं।


 


पुनः #विशेष_आभार - 


●आदरणीया डॉ. किरणमयी नायक जी ,


अध्यक्ष , महिला आयोग छत्तीसगढ़ शासन ।


●आदरणीय सैय्यद फैज़ल रिज़वी जी


संरक्षक , आयोजन समिति ।


● आदरणीय विकास उपाध्याय जी ,


विधायक व संसदीय सचिव, 


लोक निर्माण , गृह / जेल विभाग।


 


◆साथ ही आदरणीय अमरीन जी व आपकी समस्त टीम को साधुवाद।


 


" मेरा मनोबल बढ़ाने, मुझे प्रोत्साहित करने हेतु पुनः ह्रदय से आभार


 


शेख वलीउल्लाह


L I C OF INDIA INSURANCE & INVESTMENT , FINANCIAL & CLAIM EXPERT


CORPORATE CLUB MEMBER 7869252787