सर्वव्यापी का तिलक - दीपक के हाथों हुआ विमोचन, खोजी पत्रकारिता की मिसाल पेश करेगा


सर्वव्यापी का तिलक - दीपक के हाथों हुआ विमोचन, खोजी पत्रकारिता की मिसाल पेश करेगा 


बिलासपुर । छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर जिले से प्रकाशित साप्ताहिक समाचार - पत्र *सर्वव्यापी* का विमोचन बिलासपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष तिलकराज सलूजा, छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश महासचिव विश्वदीपक राई , प्रेस क्लब कोषाध्यक्ष रमन दुबे जी हाथों किया गया । 


  इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष तिलकराज सलूजा ने कहा कि तिफरा निवासी पत्रकार तरुण कौशिक ने कम उम्र ही पत्रकारिता को मिशन मानकर कार्य करते रहे और आज 20 साल के संघर्ष भरे पत्रकारिता करने के बाद खुद का अखबार प्रकाशन किया जाना बहुत बड़ी उपलब्धि हैं। सर्वव्यापी अखबार खोजी पत्रकारिता के लिए एक मिसाल कायम करेगा ,यह हमें पूर्ण विश्वास हैं । वहीं छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश महासचिव विश्वदीपक राई ने कहा कि भाई तरुण कौशिक छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के पूर्व अध्यक्ष, नियमित प्रकाशित होने वाले साप्ताहिक समाचार पत्र ' डिसेंट रायपुर ' में एक ग्रामीण पत्रकार के पद से कार्यकारी संपादक तक का सफर तय कर आज खुद के अखबार का प्रकाशन करा रहे हैं । हमें विश्वास हैं कि *सर्वव्यापी* अखबार को तरुण कौशिक डिसेंट रायपुर के दिवगंत संपादक और अपने गुरु सी.के.त्रिवेदी जी के राह पर चलते हुए इस अखबार को राष्ट्रीय स्तर में पहचान दिलाएंगे । वहीं *सर्वव्यापी* अखबार के स्वामी, मुंद्रक, प्रकाशक, संपादक तरुण कौशिक ने कहा कि हम अपने गुरुदेव दिवगंत सी.के.त्रिवेदी जी के बताए मार्ग में चलकर पत्रकारिता करेंगे और खोजी पत्रकारिता पर जोर देकर घोटाले, फर्जीवाड़ा की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित करेंगे । मुझे खुशी हैं कि आज उक्त अखबार का प्रकाशन मेरे कर्म भूमि एवं धार्मिक नगरी तिफरा से हो रहा हैं । इस अवसर पर सर्वव्यापी के वरिष्ठ पत्रकार के. एस.ठाकुर, जियाउद्दीन खान, राजकुमार यादव, भागवत प्रसाद, पुरुषोत्तम कौशिक आदि उपस्थित थे ।