भारतीय गोंड़वाना पार्टी छत्तीसगढ़ के मरवाही उप चुनाव में अपना प्रत्याशी उतारेगी


भारतीय गोंड़वाना पार्टी छत्तीसगढ़ के मरवाही उप चुनाव में अपना प्रत्याशी उतारेगी


 


सर्वप्रथम बैठक में स्वर्गीय मनमोहन शाह बट्टी जी को श्रद्धांजलि देते हुए उक्त जानकारी डॉ एल एस उदय सिंह जनरल सेक्रेटरी व स्टेट प्रभारी छत्तीसगढ़ राज्य ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताई की बहु प्रतिष्ठित छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही उप चुनाव में नव गठित अखिल भारतीय गोंड़वाना पार्टी अपनी प्रत्याशी उतारेगी।


पार्टी के प्रदेश कमेटी 9 अक्टूबर को बिलासपुर स्थित किला वार्ड पार्टी कार्यालय आहूत कर एक अहम बैठक लिया संभावित उम्मीदवारों को 15 अक्टूबर तक अपने उम्मीदवारी का बायोडाटा प्रस्तुत करना होगा। जिसकी अंतिम फैसला पार्टी प्रदेश कमेटी करेगी। इस महत्वपूर्ण बैठक में पार्टी के गड़मान्य कार्यकर्ता व प्रदेश के कार्यवाहक अध्यक्ष मज़हर इक़बाल भी उपस्थित थे।


_________________________



 


डॉ गंभीर सिंह को भाजपा ने प्रत्याशी घोषित किया


 


11-Oct-2020 , नई दिल्ली। मरवाही विस उपचुनाव 2020 के लिये डॉ गंभीर सिंह को भाजपा ने प्रत्याशी घोषित किया हैं ये घोषणा भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति ने विभिन्न राज्यों में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने 16 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है। छत्तीसगढ़ में मरवाही सीट पर भाजपा ने डॉ. गंभीर सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है। पार्टी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा की अध्यक्षता में हुई केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी और केन्द्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे। देखें सूची-