ग्राम पंचायत बैहार में गाँधी - शास्त्री जयंती के अवसर पर सहेली महिला स्वसहायता समूह के द्वारा चलाया स्वच्छ भारत अभियान
रायपुर जिला - विकासखंड आरंग के ग्राम पंचायत बैहार में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर में सहेली महिला स्वसहायता समूह के द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र चलायी जा रहीं स्वच्छ भारत अभियान की मुहिम जनमानस में जगा रही हैं क्रांतिकारी परिवर्तन भावना ! इस मुहीम के तहत सफ़ाई अभियान का चौथा चरण आवागमन के प्रमुख मार्ग शासकिय प्राथमिक,पूर्व माध्यमिक शाला के पास से होकर गाँव के विभिन्न जगहों में चलाया गया! इस अभियान से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है इस मुहिम से नागरिकों में जागरूकता देखने को मिल रही हैं ज्ञात हो की रूपेंद्र यादव पिता संतोषी लाल यादव, टिकेश्वर साहू पिता जीवराखन साहू द्वारा स्वच्छता में रुचि लेकर कार्य करने के लिये जिला, जनपद, पंचायत प्रतिनिधियो द्वारा पुरुष्कार देकर सम्मानित किया गया ग्राम के नवयुवक गण शब्दशरण साहू,चन्द्रविजय साहू ,गोपी यादव,हेमंत कंसारी, विक्की साहू, गजेन्द्र साहू के द्वारा विशेष रुचि से कचरा संग्रहण रिक्शा को संचालन कर, श्रम एवं समय दान करके लोगों को सुबह उठकर सफ़ाई के प्रति सजग रहने दिया जा रहा है एक सुंदर संदेश इस अवसर पर राजश्री सद्भावना समिति के अध्यक्ष श्रीमति शकुन शिवकुमार डहरिया के कुशल मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से खिलेश्वर देवांगन जी अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग श्रीमति केशरी मोहन साहू जिला पंचायत सदस्य रायपुर, श्रीमती अनीता थानसिंह साहू सदस्य जिला पंचायत, श्रीमति हेमलता ढुमेंद्र साहू उपाध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग,माननीय वतन अंगनाथ चंद्राकर जनपद सदस्य आरंग,एवं साथ मे उपस्थित जिला पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा गाँधी जी के विचारों पर चर्चा करते हुये अपने शुभ युगल कर कमलों द्वारा मास्क,साबुन,टिफिन, साड़ी ,गमछा,श्रीफल वितरण कर सहेली महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं एवं नवयुवको का स्वच्छता के क्षेत्र में विशेष रुचि लेकर किये गये कार्यों की सराहना किया गया ! साथ में बुजुर्गों का गमछा औऱ श्रीफल से सम्मान किया गया
इस कार्यक्रम के दौरान गाँधी जी के स्वच्छता संबंधी विचारों पर हुई चर्चा
खिलेश्वर देवांगन जी अध्यक्ष ज.प.आरंग ने अपने उद्धबोधन में कहा अब विश्वास हो चला है कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के सपना को साकार करतें हुये अन्य क्रान्तियों की तरह सम्पूर्ण स्वच्छता क्रान्ति की अगुवाई बैहार की महिलाओं के हाथ में रहेगी। इससे सामाजिक बदलाव तो आ ही रहा है, आशा करता हूँ कि बैहार सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान में महिलाओं के कारण आगे रहेगा। श्रीमति केशरी मोहन साहू जिला पंचायत सदस्य रायपुर ने सम्पूर्ण स्वच्छता एवं गाँधी जी विचारों पर प्रकाश डालते हुये बताया बापू के उक्त कथन से यह ध्वनित होता है कि वह जीवन में स्वच्छता के कितने बड़े हिमायती थे। सबसे बड़ी बात यह है कि वह सिर्फ बाहरी स्वच्छता यानी घर, पास-पड़ोस आदि के ही पक्षधर नहीं थे, बल्कि मन की स्वच्छता के भी प्रबल पक्षधर थे। उनका यह मानना था कि यदि मन और पड़ोस स्वच्छ नहीं होगा, तो अच्छे, सच्चे एवं ईमानदार विचार आना असंभव है।श्रीमति हेमलता दुमेन्द्र साहू उपाध्यक्ष ज.प.आरंग ने कहा एक सुन्दर, पवित्र, समरस और बुराइयों से मुक्त समाज के निर्माण के लिए बापू के स्वच्छता दर्शन से श्रेष्ठ कोई अन्य दर्शन नहीं हो सकता। वतन अंगनाथ चंद्राकर सदस्य ज.प. आरंग ने बापू के स्वास्थ्य औऱ स्वच्छता के सबंध में नवयुवकों को संदेश देतें हुये कहा पर्यावरण को बचाने के लिये पेड़-पौधों और वृक्षारोपण करेंगे।
● शौचालय का प्रयोग करने के लिए लोगों में जागरूकता फैलायें।
● अपने आस-पास रखे कूड़ेदान का प्रयोग करने के लिये लोगों को बतायें।
● कॉर्टून और चित्रों के जरिये लोगों को स्वच्छता के सही मायने समझायें।
● स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिये लोगों को जागरूक बनाने का प्रयास करेंगे।
● गंदगी नहीं फैलाएंगे और ऐसा करने वालों को विनम्रता पूर्वक रोकने का प्रयास करेंगे।
● सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को स्वच्छता बनाये रखने संबंधी अभियान चलाएंगे।
● पान, गुटका और तम्बाकू जैसे उत्पादों का सेवन करने वालों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करेंगे।
● सरकारी संस्थानों, स्कूलों और घरों में स्वच्छता बनाये रखने के लिए लोगों को शिक्षित बनाएंगे।
● स्वच्छता के लिए नालियों की गंदगी, नदियों के आस-पास जमे कूड़े-कर्कट, सड़कों की सफाई करेंगे।
● संगीत, नाटक और स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के जरिये लोगों को स्वच्छता के प्रति जिम्मेदार बनाएंगे। सहेली महिला स्वसहायता समूह के श्रीमती डागेश्वरी साहू ,नीरा साहू श्रीमती कीर्ति साहू,प्रेमिन ललित साहू,सूरज बाई साहू,पुष्पा बिसनाथ साहू, सरोज सदाराम साहू, कुमारी गणेश साहू, मोहनी भरत साहू, लुकेश्वरी भुवनेश्वर साहू ने स्वच्छता के लिये चलाये जा रहे इस मुहिम में युवाओं का आव्हान इस स्लोगन के साथ किया
"युवा शक्ति संगठन सब पर भारी, चलो अब मिलकर करेंगे स्वच्छता की तैयारी"
युवाओं को ग्राम के विकास के लिए अपना सक्रिय योगदान प्रदान करना चाहिए. समाज को बेहतर बनाने और राष्ट्र निर्माण के कार्यों में युवाओं को सम्मिलित होना अति महत्वपूर्ण है तथा इसे यथाशीघ्र एवं व्यापक स्तर पर किया जाना चाहिए. इससे एक ओर तो वे अपनी सेवाएं देश को दे पाएंगे, दूसरी ओर इससे उनका अपना भी उत्थान होगा.
अपनी सावधानी अपनी सुरक्षा के दृष्टिकोण से सरपंच श्रीमति गीता साहू, उपसरपंच श्री नन्द कुमार यादव सचिव कल्याण सिंह डहरिया, सरपंच प्रतिनिधि हेमंत साहू ,वार्ड पंच शेखर साहू, धीरज साहू सुखीराम साहू मधु टेकराम साहू, सविता सुरेश साहू,लीला भारत,नरेंद्र बंजारे, रामबाई लालजी ध्रुव,सतरूपा किशन भारतद्वाज, पंचम दास मानिकपुरी (भृत्य) द्वारा कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण एवं वर्तमान में चल रहे सर्दी, खाँसी, बुखार, दस्त, छय रोग जैसे जानलेवा बीमारियों से बचने के लिये जागरूक रहने के लिये आम जन से निवेदन किया गया उक्त कार्यक्रम में रेखराम कुर्रे, दयाल दास घृतलहरे, बिसेसर यादव, दाऊलाल साहू, कैलाश बंजारे, वासु साहू, टेकराम साहू, हेमनारायण बंजारे ,प्रभु साहू ,भगवानी साहू, गजेंद्र साहू उपस्थित रहे।