जयसिंह अग्रवाल ने जनसंपर्क कार्यक्रम विधानसभा मरवाही ब्लॉक पेण्ड्रा के ग्राम पंचायत दमदम से की संखनाद


जयसिंह अग्रवाल ने जनसंपर्क कार्यक्रम विधानसभा मरवाही ब्लॉक पेण्ड्रा के ग्राम पंचायत दमदम से की संखनाद


 


जनसम्पर्क के दौरान ग्राम पंचायत तिलोरा में ग्रामजनो को सम्बोधित किये। इस बीच मंत्री ने लोगो की समस्याओं को सुनने के लिये लोगो के बीच ही जाकर ज़मीन में बैठ गए एवं सभी से चर्चा किये और सभी से आवेदन भी खुद ही लिए। 


 


चुनाव पश्चात् सभी आवेदनो का निराकरण करने की बात कही


 


गौरेला-पेंड्रा-मरवाही - जीपीएम जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल का दौरा मरवाही विधानसभा क्षेत्र के पेण्ड्रा ब्लॉक ग्राम दमदम से हुआ फिर गोढा, तिलोरा, देवरीखुर्द,केसला, देवरिकला, सकोला, पंडरीखार, ग्रामों में जनसम्पर्क कार्यक्रम को संबोधित करते हुऐ प्रभारी मंत्री ने कहा आपके नये जिले को बनाने के बाद कांग्रेस की सरकार के मुखिया माननीय श्री भुपेश बघेल जी ने बहुत से विकास के कार्य किये और आगे भी होंगे। मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल जी, श्री चरण दास महंत जी श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत मैं और हमारी सरकार आपके साथ खड़ी है। जिन विकास के कार्यों से पिछले 15 साल से आप दूर रह गये उन सभी कामों को पूर्ण कराने की जिम्मेदारी मेरी और कांग्रेस सरकार की है जिस भी व्यक्ति को कांग्रेस का प्रत्याशी बनाया जाता है आप उस व्यक्ति को पंजा छाप पर वोट देकर उसे चुनकर विधायक बनाये।प्रभारी मंत्री ने लोगों के बीच नीचे बैठकर उनकी समस्याओं को सुना व आवेदन लिया। देवरी खुर्द में कांग्रेस की रीति नीति से खुश होकर जोगी कांग्रेस और भाजपा के 50 महिला व पुरूष कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम को बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे पाली-तानाखर विधायक मोहितराम केरकेट्टा प्रदेश महासचिव उत्तम वासुदेव जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता ब्लॉक अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास ने भी सम्बोधित किया और कांग्रेस के प्रत्याशी को वोट देकर जिताने की अपील की कार्यक्रम में जिला प्रवक्ता जयदत्त तिवारी नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जलान जिला अध्यक्ष श्रीमती गजमती भानु ब्लॉक अध्यक्ष गिरिजा रानी एल्डरमैन जेलेश सिंह स्वेता मिश्रा,ज्ञानेंद्र उपाध्यक्ष, रज्जु अग्रवाल, ओमप्रकाश बंका, राकेश शर्मा,युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष अमन शर्मा, युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कपिल करेलिया मीडिया प्रभारी रईस खान पार्षद पारस चौधरी आशीष केशरी शुभम मिश्रा वीरेंद्र बघेल नीलेश मिश्रा गोल्डन खान राजकमल सहित कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता साथी मौजूद थे।