जयसिंह ने कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ के के ध्रुव के साथ जिला में अपना जनसम्पर्क कार्यक्रम का संखनाद विधानसभा मरवाही के ग्राम पंचायत बसन्तपुर से किया
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही :- जनसम्पर्क के दौरान ग्राम पंचायत सेवरा में ग्रामजनो को सम्बोधित किये। इस बीच मंत्री ने लोगो की समस्याओं को सुनने के लिये आज फिर लोगो के बीच ही जाकर ज़मीन में बैठ गए एवं सभी से चर्चा की और ग्राम वासियों से आवेदन भी खुद ही लिए चुनाव पश्चात् सभी आवेदनो का निराकरण करने की बात कही ग्राम पंचायत सेवरा के सरपंच चुरावन दास मरावी ने सैंकड़ो ग्रामीणों के साथ कांग्रेस प्रवेश कर विधायक प्रत्यासी को अपना समर्थन दिया। बसंतपुर में जनता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कृष्णकुमार पांडेय अपने 20 साथियों के साथ प्रभारी मंत्री के सानने कांग्रेस प्रवेश किया। प्रभारी मंत्री ने कहा हम सभी साथ मिलकर जनता की सेवा हेतु प्रतिबंध है आप लोग मिलकर कांग्रेस प्रत्याशी को जिताइये ताकि आपकी हर छोटी बड़ी समस्या का समाधान जल्द से जल्द हो सके और मरवाही विधान सभा विकास के नये आयाम को छुये। प्रभारी मंत्री ने आज बसन्तपुर सहित सेवरा,मझगवां और अंडी का दौरा किया। इससे पहले जिला कार्यालय में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की बैठक रखी गई बैठक में प्रभारी मंत्री ने कहा सँगठन ने डॉ. के के ध्रुव को पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी बनाया है। इन्होंने एक डॉक्टर के रूप में मरवाही क्षेत्र की सेवा 20 सालों से की है अब आप इन्हें जिताकर आगे और सेवा करने का मौका दीजिये। प्रभारी मंत्री ने डॉ के के ध्रुव से कहा आप विधायक भी बन जाये तो भी आपका पेशा सेवा रूप में जारी रहना चाहिए। बैठक में प्रभारी मंत्री के समकक्ष में तीनों ब्लॉक के सरपंच संघ व जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष ने आकर कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी का समर्थन किया व एकजुट होकर चुनाव लड़ने का वादा किया। बैठक को प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने संबोधित करते हुए कहा प्रदेश सरकार में कई विधायक आदिवासी समाज से है मरवाही विधानसभा जिताकर एक और विधायक दीजिए जिससे आप के क्षेत्र का विकास हो सके।जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण चौहान ने कहा सभी हमारे कांग्रेस के साथियों और आप के क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्यों ने ही मुझे जिला पंचायत अध्यक्ष बनाया अब आपको अपना विधायक भी बनाना है। प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने कहा सबको साथ मिलकर कांग्रेस के प्रत्याशी को जिताना है।बैठक को प्रदेश महासचिव उत्तम वासुदेव, जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष शंकर पटेल, वरिष्ठ कांग्रेसी एस एन तिवारी, कोटा ब्लॉक अध्यक्ष संदीप शुक्ला, पेण्ड्रा ब्लॉक अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास, गौरेला ब्लॉक अध्यक्ष अमोल पाठक, मरवाही ब्लॉक अध्यक्ष बेचू अहिरेश सादिक़ खान, अमन शर्मा, गजमती भानु, फहीम खान, गुलाबराज एवं सुरेश भट्ट ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में जयदत्त तिवारी नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जलान, ज्ञानेंद्र उपाध्यक्ष,पंकज तिवारी, अजीत सिंग पेन्द्रों, रज्जु अग्रवाल,अजीत सिंह श्याम, ओमप्रकाश बंका,मनीष केशरी, रईस खान, राकेश शर्मा, नरेंद्र राय, वेद कुमार तिवारी, संतोष मलैया, घनश्याम ठाकुर, आमिर अली, आलोक शुक्ला, कपिल करेलिया, शुभम मिश्रा, प्रवेश शर्मा, जेलेश सिंह, वीरेंद्र बघेल, वीरेंद्र मिश्रा, वैभव तिवारी, रियाज खान, शाहिद राइन, राकेश मसीह, मदन सोनी, हर्ष छाबरिया, विशाल उरेती, रामरतन, गजरूप सिंह, नफीस खान, अशोक शर्मा, मोहन साहू, तुसान मरावी, सीमा पांडे, अनीता लवहतरे, बूंद कुंवर, ममता पैकरा, सहाना बेगम, गिरिजा रानी रेखा रंजन स्वेता मिश्रा श्रीकांत मिश्रा प्रतीक गुप्ता संदीप पैकरा राजा ठाकुर नितिन राय राजकमल सहित कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता साथीयों के साथ बड़ी संख्या में जनता मौजूद थे।