मजदूरों के समर्थन में आए संसदीय सचिव, सिरपुर पुरातत्त्व विभाग द्वारा काम से निकालने पर मजदूरों का अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी


मजदूरों के समर्थन में आए संसदीय सचिव,


सिरपुर पुरातत्त्व विभाग द्वारा काम से निकालने पर मजदूरों का अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी


 


सिरपुर। सिरपुर में पुरातत्त्व विभाग में काम करने वाले मजदूरों का लगातार पिछले दिनों से अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी है और आगे भी जारी रहेगा ऐसा मजदूरों का कहना है। 15 दिनों के अंदर ज्ञापन पर ज्ञापन सौंपे जा रहे हैं लेकिन इन दैनिक मजदूरों की सुध लेने कोई नहीं आया इसी बीच संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने मजदूरों से मिलकर आश्वासन दिलाया है कि हर संभव मदद के लिए तैयार हूं।


आखिर क्या है मामला ?


दरअसल बात यह है कि भारतीय पुरातत्व विभाग में कार्य कर रहे मजदूरों को विभाग ने कार्य से निकाल दिया सिरपुर स्थित प्राचीन स्मारकों में साफ-सफाई व देखरेख का कार्य करते आ रहे मजदूरों को एक बार फिर विभाग से निकाल दिया गया है सभी मजदूर लगभग 15 से 20 वर्षों से स्मारकों की देखरेख व साफ-सफाई का कार्य करते आ रहे हैं लेकिन रायपुर मंडल के अधिकारी व ठेकेदार की मिलीभगत से सभी मजदूरों को जबरदस्ती आउटसोर्सिंग ठेकेदारी में कार्य करने के लिए मजबूर किया गया और ठेकेदारी में डाल दिया गया 23 फरवरी से 31 मार्च तक ठेका दे दिया गया फिर से 1 अप्रैल 30 जुलाई तक ठेका दे दिया गया उसके बाद 1 अगस्त से 10 अगस्त तक सभी मजदूरों को ठेका समाप्त होने का हवाला देते हुए ठेकेदार ने अपना काम बंद कर दिया और विभाग के तरफ से भी कहा गया कि अभी ठेका नहीं हुआ है तो काम में मत आओ जब ठेका होगा तब आना काम में कहते हुए काम बंद करा दिया गया है । अब मजदूर के सामने यह स्थिति है वे अपने परिवार की पेट कैसे भरेंगे ?


उक्त मौके पर संसदीय सचिव एवं विधायक विनोद चंद्राकर, राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संतलाल बारीक, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी, जिला प्रवक्ता श्रीमती कांटो सुर जाल, बसना उपाध्यक्ष राकेश साहू, बसना महिला अध्यक्ष श्रीमती सारा दीप, सरपंच ग्राम पंचायत सिरपुर ललित कुमार ध्रुव व मजदूर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।