सरपंच तेजराम साहू के कुम्हारी ग्राम पंचायत में नवनिर्मित तेजस्वी गौठान


सरपंच तेजराम साहू के नेतृत्व में नवनिर्मित मॉडल गौठान ग्राम पंचायत कुम्हारी मे जल्द  


 


रायपुर ( Fahad ) निस्वार्थ सेवा भाव, जीवन मे कुछ नया कार्य करने की दृढ़ इच्छा शक्ति और अपने माटी के प्रति अथाह प्रेम ही मानव को फर्श से उठाकर अर्श तक पहुंचा सकता है कुछ ऐसा ही अनुभव कुम्हारी ग्राम के नवनियुक्त सरपंच तेज राम साहू को देखकर लगता है साधारण ग्राम का एक असाधारण कृषक जिसका कर्म ही खेतों की दलदली माटी की सोंधी खुशबू के बीच कट कर रह गया सूर्य की पहली किरण के साथ प्रातःकाल घर से निकल पड़े खेतों की ओर जहां धरती माँ को हरित श्रृंगार करने मस्तिष्क पर उभर आए परिश्रमी पसीनों की बूंदों को खेतों की माटी सने हाथों से पोछे तो जैसे ज्ञात होता है कि धरती माँ भी अपने परिश्रमी लाल के माथे पर मिट्टी का तिलक लगा कर उसका अभिषेक कर रही हो ईमानदारी, कर्तव्य निष्ठा से किए जाने वाले परिश्रम का ही परिणाम है कि पंच रही पत्नी के मात्र दो माह के कार्यकाल में ऐसा विकास कार्य किया कि स्वयं गांव के ग्रामीणों ने उन्हें ही सरपंच चुनाव में खड़ा करने का निर्णय लिया राजनीति से कोसो दूर रहने वाले तेजराम साहू ने पहले चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया परन्तु जब ग्राम के सियान उत्साही युवकों ने जब उन्हें मनाया तब वे इनकार नही कर सके और 2000 मतदाता वाला ग्राम कुम्हारी जो विकासखंड आरंग व विधानसभा अभनपुर में आता है चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी को 301 मतों से पराजित कर विजयी हुए साधारण व्यक्तित्व एवं छोटे बड़ों का सम्मान करना जैसे उन्हें विरासत में मिला हुआ है उनकी यही सादगी और बगैर लाग लपेट के स्वच्छ हृदय से जन सेवाभाव ही लोगों के मन को छूती है और उनका स्थान ऊंचा करती है ग्राम के चयनित पन्द्रह वार्ड के पंच गण भी उनके द्वारा उठाए गए लोकहितकारी कार्यों का पूर्णतः समर्थन करते है यही कारण है कि राज्य शासन के महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरुवा, घरुवा, बाड़ी का सफल क्रियान्वयन ग्राम कुम्हारी में दृष्टिगोचर हो रहा है जहां की प्राकृतिक सौंदर्यता की छटा देखते ही बनती है हालांकि प्रदेश भर के पंचायती राज में नरवा, गरवा, घुरूवा, बाड़ी, योजना का सफल क्रियान्वयन हो रहा है परन्तु नैसर्गिक रूप से प्राकृतिक वातावरण में गौठान निर्माण करना केवल ग्राम कुम्हारी में ही दिखाई देता है लगभग 13 एकड़ भूभाग में गौठान सहित बाड़ी, मछली पालन हेतु तालाब का निर्माण किया गया है ग्राम कुम्हारी के गौठान निर्माण की सर्वाधिक चर्चा इस बात को लेकर होती है कि यहां चारो ओर प्राकृतिक पेड़ पौधे लगे हुए है करीब ही प्रवाहित कलकल करती महानदी का जल स्त्रोत है जो गौठान में लगे फलदार, फूलदार पेड़ों के हरियाली बिखेरने में जीवन दायिनी साबित हो रही है तो पृथक भूभाग में बाड़ी में भी भरपूर नमी प्राप्त हो रही है जिसकी वजह से बाड़ी में रोप गए सब्जी जिसमे भिंडी, भाटा, बरबट्टी, आलू, करेला, लौकी, टमाटर, नवलगोल,सहित मौसमी फसल उत्पाद किया जा रहा है इसके लिए ग्राम के पन्द्रह महिला स्वसहायता समूह के लिए रोजगार के सुअवसर प्राप्त हो रहा है गौठान के करीब ही बगीचे का निर्माण भी किया गया है जहां फलदार छायादार वृक्ष रोप जाएंगे गौठान में ही बकरी पालन,मुर्गी पालन के लिए पृथक शेड निर्माण किया गया है जो पूर्णतः की ओर है गौठान में तीन बोर किया गया है ताकि जल की कमी न हो गौठान में ही महिला समूह के लिए अर्द्ध चन्द्राकार स्वरूप में शेड निर्माण किया जा रहा है जिसके अगल बगल में चारागाह,पानी टँकी निर्मित की जा रही है जो गौठान की भव्यता के साथ आकृष्ट स्वरुप में नज़र आएगा गाय गरुवा के आवागमन हेतु पृथक मार्ग व्यवस्था की गई है ताकि गौठान में स्वच्छता और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा सके गौठान निर्माण की परिकल्पना इंजीनियर चेताली चंद्राकर मैडम एव सचिव सतीश नारंग जो सचिव संघ के अध्यक्ष भी है उन के द्वारा की गई है जिसके निर्माण पश्चात गौठान उपवन समतुल्य होगा सचिव सतीश नारायण ने बताया कि गौठान में लगभग 20 टैक निर्माण किया गया है इसमे बारह वर्मी खाद निर्माण के लिए टैंक तीन औजोला टैंक तथा अन्य टैंक सुव्यवस्थित सज्जा के साथ निर्माण किया गया है। आगन्तुकों एवं गरवा के लिए पृथक मार्ग निर्माण हो रहा है गौठान के मध्य मार्ग में कारपेट मखमली घास बिछाई जाएगी मार्ग के दोनों ओर बांस की सुंदर कलाकृति से सुसज्जित होगा उसके बगल में नारियल पेड़ रोपे जाएंगे जो गौठान को आकर्षक रूप प्रदान करेंगे गौठान में मिश्रित प्रजाति के फलदार, फूलदार, छायादार, पेड़ों से यह किसी बगीचा अथवा किसी उपवन के समान दिखाई देखा जहां पर्यटक भी पिकनिक का लुत्फ उठा सकते है गौठान में ही महिला पुरुष के लिए टॉयलेट का निर्माण किया गया है गौठान निर्माण की परिकल्पना पर्यटन स्थल के रूप में ध्यान रखकर डिजाइन किया गया है जिसमे मानव एव मवेशी संपर्क की बहुत कम संभवना होगी जो लोगों को आकर्षण का केंद्र बिंदु होगा। इसी के अन्य भाग में बकरी पालन,मुर्गी पालन, मछली पालन को प्रोत्साहित कर महिला स्व सहायता समूह को आर्थिक सुदृढ़ता एवं स्वावलंबी बनाया जाएगा साथ ही अन्य उधोग को बढ़ाने की योजना भी है जिसमे दुग्ध डेयरी का परिचालन प्रमुख है सरपंच तेजराम साहू ने बताया कि गौठान निर्माण मात्र तीन माह में पूर्ण किया गया है तथा दो माह तक यह पूर्ण हो जाएगा तक सरपंच तेजराम साहू ने बताया कि ग्राम में अन्य विकास कार्य संपादित हुए है जिनमे दशगात्र शेड, धरसा में मुरुमी करण, एक रंगमंच, सीसी रोड महिला स्वसहायता समूह शेड, आंगन बाड़ी भवन पूर्ण हो गया है सड़क, तालाब गहरीकरण मनरेगा के तहत पूर्ण किया गया जिसमें ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराए गए तथा भावी योजना में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एव ग्रामीणों की मांग पर पशु चिकित्सालय का निर्माण किया जाना है। उन्होंने बताया कि संपूर्ण विकास कार्य क्षेत्रीय विधायक माननीय धनेंद्र साहू के मार्गदर्शन में संपूर्ण किया गया तथा शीघ्र ही शेष उपरोक्त कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे सरपंच तेजराम ने बताया कि ग्राम कुम्हारी के प्राकृतिक क्षेत्र में नव निर्मित गौठान प्रदेश के अन्य ग्राम पंचायतों में निर्मित गौठान से बिल्कुल अलग एव आकर्षक होगा जो एक मिसाल के रूप में याद किया जाएगा।